Subscribe Us

Jamui: धमना गांव में होने वाले लक्ष्मी नारायण महायज्ञ के भूमि पूजन को लेकर निकाली गई शोभा यात्रा

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 16 दिसंबर 2024, सोमवार : जमुई जिला के झाझा प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत धमना गांव में आगामी 30 जनवरी 2025 से 7 फरवरी 2025 तक आयोजित होने वाले श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ को लेकर शनिवार 14 दिसंबर 2024 को आयोजन समिति के अध्यक्ष सह ग्राम पंचायत राज धमना के मुखिया प्रतीक शर्मा की अगुवाई में जयदेव महाराज के द्वारा यज्ञ स्थल का भूमि पूजन एवं ध्वजारोहण किया गया। साथ ही शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें बड़ी संख्या में दो पहिया, चार पहिया वाहन, घोड़े एवं डीजे शामिल हुए।

यह शोभा यात्रा धमना मुख्य बाजार के रास्ते होते हुए एनएच 333 के रास्ते गिद्धौर के लॉर्ड मिंटो टॉवर चौक, महुलीगढ़, झाझा के कर्पूरी चौक पुरानी बाजार, अंबेडकर चौक होते हुए बाराजोर के रास्ते कावर, तेलियाडीह, सलैया, दिघरा, गोविंदपुर, सेवा गांव के रास्ते पुनः यज्ञ स्थल पर आकर समाप्त हुई।
इस दौरान गिद्धौर एवं झाझा थाना की पुलिस के साथ बड़ी संख्या में श्री श्री 108 लक्ष्मी नारायण महायज्ञ आयोजन समिति के कार्यकर्ता पदाधिकारी एवं ग्रामीण साथ-साथ चल रहे थे।