धनबाद/झारखंड (Dhanbad/Jharkhand), देसी खबर (Desi Khabar), 12 दिसंबर 2024, गुरुवार : धनबाद जिला अंतर्गत टुंडी प्रखंड सभागार में पंचायत समिति की बैठक प्रमुख मालती मराण्डी की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मुख्य रूप से टुंडी प्रखंड विकास पदाधिकारियों विशाल पाण्डेय मौजूद थे।
बैठक में बीडीओ ने पूरानी लंबित विकास कार्यों को अविलंब पूरा करने को कहा।
इसके अलावे उन्होंने अगले वित्तीय वर्ष के लिए ग्राम सभा का आयोजन कर नये योजनाओं का चयन करने को कहा ताकि समय पर कार्य को पूरा किया जा सके।कर्ई पंचायत समिति सदस्यों ने कुप मरम्मत की बात रखी जिस पर बीडीओ ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि जो कुप निर्माण कार्य को लगभग दस वर्ष पूरा हो गया है व सार्वजनिक रूप से आम लोगों द्वारा उपयोग किए जा रहे हैं ऐसे को चिन्हित कर सूची में लें सकते हैं।
इस बैठक में मुख्य रूप से टुंडी प्रखंड प्रमुख के अलावे उप प्रमुख संजु गुप्ता,प्रखंड सम्नवयक गोरी शंकर यादव व पंचायत समिति सदस्य कमला मुर्मू, राजेश सिंह, प्रियंका देवी, जगदीश मंडल, मीणा रानी,लाजो देवी,महेश मराण्डी, शिवलाल टुडू, भागीरथ महतो आदि मौजूद थे।