जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 17 दिसंबर 2024, मंगलवार : जन समस्याओं के समाधान को लेकर सर्वजन कल्याण सेवा समिति के कोर कमिटी की बैठक समिति प्रमुख डॉ. विभूति भूषण की अध्यक्षता में गिद्धौर बाजार स्थित एक निजी भवन के प्रांगण में हुई। समिति प्रमुख डॉ. विभूति भूषण ने कहा कि गिद्धौर के दुर्गा मंदिर से लेकर निजुआरा गांव होते हुए मांगोबंदर मोड़ तक जाने वाली सड़क, झाझा विधानसभा के कोल्हुआ एवं मौरा पंचायत और जमुई विधानसभा के जीतझिंगोई, मांगोबंदर, चूआँ, कागेश्वर तथा खड़ाइच समेत पांच पंचायत के ग्रामीणों के गिद्धौर स्टेशन तक जाने का मुख्य रास्ता है। इसलिए इस सड़क का जीर्णोद्धार आवश्यक है।
साथ ही शिक्षाविद स्व. दयानाथ झा की स्मृति में गिद्धौर बाजार में सार्वजनिक पुस्तकालय की स्थापना, सदर अस्पताल सहित जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थान में एम्बुलेंस बदहाल स्थिति और एंबुलेंस चालकों के बकाया मानदेय भुगतान, निजुआरा गांव में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण को लेकर सांसद अरुण भारती और सदर विधायक श्रेयसी सिंह को ज्ञापन सौंपा गया है।
इसके अलावा निजुआरा को अलग ग्राम पंचायत का दर्जा देने, उत्क्रमित मध्य विद्यालय निजुआरा को राजकीय मध्य विद्यालय का दर्जा देने और निजुआरा महादलित टोला और चौखटिया के लिए संयुक्त रूप से प्राथमिक विद्यालय की स्थापना और मांगोबंदर को प्रखंड का दर्जा देने को लेकर भी ज्ञापन सौंपा गया है। जमुई शहर में पूर्व मंत्री स्वर्गीय नरेंद्र सिंह की स्मृति में पार्क और आश्रम स्थल के निर्माण को लेकर बिहार सरकार के मंत्री सुमित सिंह को भी ज्ञापन सौंपा जाएगा। बढ़ते ठंड को देखते हुए गरीब लोगों के बीच कंबल का भी वितरण किया जाएगा। समिति अलग-अलग प्रकार की जन समस्याओं के समाधान के लिए हरसंभव प्रयास करेगी।
इस मौके पर महासचिव अभिषेक कुमार झा, उपाध्यक्ष पवन बिंद, अर्जुन यादव, सुनील नोनिया, अरुण मंडल समेत दर्जनों सदस्य मौजूद थे।