Subscribe Us

Jamui: धमना गांव निवासी BSF जवान का हार्ट अटैक से निधन, पाकिस्तान सीमा पर थे तैनात

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 28 जनवरी 2025, मंगलवार : जमुई जिलांतर्गत झाझा प्रखंड के धमना गांव निवासी बीएसएफ जवान जनमजय कुमार उर्फ डब्लू मिश्रा का गणतंत्र दिवस की सुबह 10 बजे हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे पंजाब और राजस्थान की पाकिस्तान सीमा पर तैनात थे। परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार जनमजय पिछले 15 वर्षों से बीएसएफ में देश की सेवा कर रहे थे। 15 दिन पहले ड्यूटी के दौरान उन्हें अचानक हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी स्थिति गंभीर हो गई। अस्पताल में भर्ती कराने और डॉक्टरों के तमाम प्रयासों के बावजूद उन्हें बचाया नहीं जा सका।

बता दें कि जमुई के झाझा प्रखंड स्थित धमना गांव में उनके निधन की खबर से शोक की लहर फैल गई है। मात्र 9 साल पहले उनकी शादी हुई थी। परिवार में पत्नी के अलावा 8 वर्षीय बेटी राधिका और 6 वर्षीय बेटा प्रेम हैं। चार भाइयों में वे तीसरे स्थान पर थे। बीते वर्ष 5 नवंबर को वे पैतृक गांव धमना आए थे।

जवान का पार्थिव शरीर मंगलवार को उनके पैतृक गांव धमना पहुंचेगा, जहां राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। वहीं जवान के असमय निधन पर लोगों ने शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दी है।