चंदौली/उत्तर प्रदेश (Chandauli/Uttar Pradesh), 28 जनवरी 2025, मंगलवार : खुशी की उड़ान संस्था की तरफ से गणतंत्र दिवस के दिन रविवार को सुबह बाबा कीनाराम स्वसाशी महाविद्यालय संबद्ध पंडित कमलापति त्रिपाठी संयुक्त चिकित्सालय में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया है,जिसमें 26 रक्तदाताओं ने स्वेच्छा से रक्तदान किया।
मुख्य चिकित्सा अधिक्षक डॉ सत्यप्रकाश जी ने कहां कि अस्पताल में रक्त की अत्यधिक आवश्यकता थी जिसके कारण हम जरूरत मंद की भी मदद नहीं कर पा रहे हैं जिससे मैंने कई संस्थाओं से आग्रह किया और खुशी की उड़ान सामने आकर यथासम्भव मदद की।
कार्यक्रम का आयोजन चंदौली के रक्तवीर तथा अब तक 52 बार रक्तदान कर चुके संस्था के अत्यंत ज़िम्मेदार कार्यकर्ता अंकित जायसवाल की देख रेख में संपन्न हुआ।
संस्था की अध्यक्षा सारिका दूबे ने कहाँ कि रक्तदान कर के हम समाज में रहते हुए भी देश सेवा/जन सेवा में एक कदम बढ़ा सकते हैं जिससे प्रेरित होकर कई महिलाओं/बालिकाओं ने भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
कार्यक्रम में संस्था की सदस्य सुदिक्षा दूबे, प्रियंका गुप्ता,आदित्य जायसवाल,अंकित जायसवाल, रिंकी,रागिनी तथा जिला अस्पताल ब्लड बैंक की पुरी टीम शामिल रही।