जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 3 जनवरी 2025 : पुलिस अधीक्षक मदन कुमार आनंद ने गुरुवार को अपने कार्यालय कक्ष में रूटीन वर्क के तहत जनता दरबार लगाकर फरियादियों की समस्याएं सुनी और निपटारे के लिए अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। पुलिस कार्यालय में जनता दरबार का आयोजन कर आवेदकों के समस्या का निष्पादन किया गया।
आवेदकों द्वारा प्राप्त आवेदन के एसपी मदन कुमार आनंद ने मामलों के आलोक में अतिशीघ्र निष्पादन हेतु संबंधित थाना को निर्देशित किया। अपने कार्यालय परिसर में जनता दरबार आयोजित कर लोगों की समस्याएं सुनी जाती है। प्रत्येक कार्य दिवस की तरह गुरुवार को भी पुलिस अधीक्षक द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में जनता व परिवादियों की समस्याएं सुनी गई। समस्याओं के निराकरण हेतु सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।