वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 2 जनवरी 2025, गुरुवार : उत्तर प्रदेश के जिला न्यायालयों में विभिन्न श्रेणियों के स्टाफ की भर्ती के लिए दो दिन 4 जनवरी और 5 जनवरी को आयोजित की गई है। वाराणसी में 28 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। एक परीक्षा केंद्र को रिजर्व में रखा गया है। परीक्षा सकुशल संपन्न कराने के लिए 30 मजिस्ट्रेट की तैनाती की गई है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी के निदेशक विनोद साहू को नोडल अधिकारी बनाया गया है।
• दो दिन - दो सत्र में परीक्षा
4 जनवरी को पहले सत्र की परीक्षा 3 केंद्रों सुबह 10:30 बजे से शुरू होकर 12 बजे तक चलेगी। दूसरे सत्र की परीक्षा 18 केंद्रों पर 3 बजे से 4:30 बजे तक होगी। वहीं 5 जनवरी को भी 3 परीक्षा केंद्रों पर पहले सत्र की परीक्षा सुबह 10:30 से और दूसरे सत्र की परीक्षा 28 केंद्रों पर दोपहर 03 बजे से शुरू होगी।
• परीक्षा केंद्र की ये है लिस्ट
आर्य महिला चेतगंज, ग्लेनहिल स्कूल मंडुवाडीह, घनश्याम सिंह पीजी कॉलेज लालपुर, शशिकांत सिंह महाविद्यालय चिरईगांव, जेएनएम कॉलेज बड़ा लालपुर, एमपी इंग्लिश स्कूल सारनाथ, यूपी कॉलेज भोजुबीर, ज्ञानदीप इंग्लिश स्कूल खुशहाल नगर, सुभाष चंद्र अकादमी चकरमा चोलापुर, डीपीएस अमरा चौराहा, क्रिम्सन वर्ल्ड स्कूल बछांव, डीएवी इंटर कॉलेज नरहरपुर, देवा महिला महाविद्यालय पांडेयपुर, ग्लोरियस एकेडमी डाफ़ी, ज्ञानदीप एकेडमी कंदवा, हैप्पी मॉडल स्कूल अखरी, केंद्रीय विद्यालय बीएचयू, मुकुल नारायण इंग्लिश स्कूल सिद्दगिरी बाग, सनबीम इंग्लिश स्कूल भगवानपुर, आर्यन इंटरनेशनल अमरा, धीरेंद्र महिला महाविद्यालय सुंदरपुर, लिटिल फ्लावर हाउस बजरडीहा, हैप्पी होम इंग्लिश स्कूल खजूरी, एमवीएएच इंटर कालेज भोजूबीर संदहा, एएल इशरत मेमोरियल इंग्लिश स्कूल रोहनिया, एसएस पब्लिक स्कूल बाबतपुर, स्वामी हर सेवानंद पब्लिक स्कूल रमना।
• बंद रहेंगी दुकानें
जिला मजिस्ट्रेट ने परीक्षा ड्यूटी में लगे मजिस्ट्रेट को अपने अपने परीक्षा केंद्र के निरीक्षण कर रिपोर्ट देने को कहा है। निर्देश दिए हैं कि परीक्षा केंद्र के दो सौ मीटर दायरे के आसपास सभी फोटो स्टेट, साइबर कैफे बंद रहेंगे। परिक्षा केंद्र पर नकल न हो इसके लिए प्रवेश द्वार पर चेकिंग सुनिश्चित कराएं। परीक्षा में शामिल अभ्यर्थियों के पास किसी तरह के इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स नहीं होने चाहिए। लोकल पुलिस के साथ मिलकर परीक्षा केंद्रों के आसपास तेज आवाज में लाउडस्पीकर नहीं बजे, इसके लिए एनाउंसमेंट कराएं।