बिहार पुलिस की छवि पर फिर लगा दाग! गया में थानाध्यक्ष का बार बालाओं संग डांस वीडियो वायरल

गया/बिहार। बिहार पुलिस एक बार फिर सवालों के घेरे में आ गई है। गया जिले से एक थाना प्रभारी का बार बालाओं के साथ डांस करते हुए वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया है। वीडियो में एससी-एसटी थाना, गया के प्रभारी मुकेश कुमार एक बर्थडे पार्टी के मंच पर चढ़कर बार बालाओं संग ठुमके लगाते हुए नजर आ रहे हैं।

बताया जा रहा है कि यह घटना 3 जुलाई की है। जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, गया पुलिस हरकत में आ गई और उच्च अधिकारियों ने मामले की जांच शुरू कर दी।

साइबर डीएसपी की जांच में सही पाए गए आरोप
गया के सिटी एसपी रामानंद कुमार कौशल ने बताया कि वीडियो की जांच साइबर डीएसपी से कराई गई, जिसमें थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पर लगे आरोप सही पाए गए। इसके आधार पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) ने उन्हें तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है और विभागीय कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

"अनुशासनहीनता और आचरण के विपरीत है यह कृत्य" – SSP
इस पूरे मामले पर SSP ने कहा कि ड्यूटी में अनुशासन की अवहेलना और पुलिस पद की गरिमा के विपरीत यह आचरण, न केवल विभागीय नियमों का उल्लंघन है, बल्कि इससे पुलिस की सार्वजनिक छवि को भी गंभीर क्षति पहुंचती है।

उन्होंने आगे कहा कि थानाध्यक्ष से स्पष्टीकरण तलब किया गया है और उनके खिलाफ विभागीय स्तर पर उचित कार्रवाई की जाएगी।

पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
इस घटना के बाद गया पुलिस महकमे में हलचल मच गई है। वरिष्ठ अधिकारियों ने साफ संकेत दिए हैं कि कानून और अनुशासन से खिलवाड़ करने वाले किसी भी अधिकारी को बख्शा नहीं जाएगा। विभाग ने सभी अधिकारियों को ड्यूटी के दौरान मर्यादा और अनुशासन बनाए रखने की सख्त हिदायत दी है।

इस मामले ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है कि क्या पुलिस बल में कार्यरत कुछ अधिकारी वर्दी की गरिमा और जिम्मेदारी को भूलते जा रहे हैं? जनता की सुरक्षा और सेवा का दायित्व निभाने वाली पुलिस अगर ऐसे कृत्यों में संलिप्त पाई जाती है, तो उसका प्रभाव आम लोगों के विश्वास पर भी गहराई से पड़ता है।
और नया पुराने