Patna: कोस्मॉस एजुकेशन सेंटर में श्रद्धा के साथ मनाई गई सरस्वती पूजा, विद्यार्थियों ने मांगी विद्या व विवेक की कृपा

पटना/बिहार। वसंत पंचमी के पावन अवसर पर राजधानी पटना के ओल्ड कंकड़बाग स्थित कोस्मॉस एजुकेशन सेंटर (गेट नंबर–15, पटना–20) परिसर में मां सरस्वती की पूजा एवं विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का भव्य आयोजन श्रद्धा, आस्था और हर्षोल्लास के साथ किया गया। पूरा शिक्षण परिसर इस अवसर पर भक्तिमय वातावरण से सराबोर नजर आया।

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:30 बजे विधिवत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ मां सरस्वती की पूजा-अर्चना एवं आरती से हुई। पूजा में संस्थान के छात्र-छात्राओं, शिक्षक-शिक्षिकाओं, अभिभावकों के साथ-साथ कई गणमान्य अतिथियों ने भाग लिया। सभी ने विद्या की देवी मां सरस्वती से ज्ञान, बुद्धि, विवेक और उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

पूजा के उपरांत प्रसाद का वितरण किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में विद्यार्थियों और उपस्थित श्रद्धालुओं ने भाग लिया। पूरे कार्यक्रम के दौरान शंखध्वनि, मंत्रोच्चार और भक्ति गीतों से वातावरण आध्यात्मिक ऊर्जा से भर गया।

संस्थान की ओर से जानकारी दी गई कि धार्मिक अनुष्ठानों की श्रृंखला के अंतर्गत 24 जनवरी 2026 को सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ एवं सुंदरकांड पाठ का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने भक्ति भाव से सहभागिता की। वहीं 25 जनवरी 2026 को पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ मां सरस्वती की प्रतिमा का विसर्जन किया जाएगा।

इस पावन अवसर पर परिवार के सदस्य राघव पाण्डेय एवं अभिषेक पाण्डेय की विशेष उपस्थिति रही। इसके साथ ही लाइब्रेरी एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारियों और गणमान्य लोगों की गरिमामयी मौजूदगी ने कार्यक्रम की शोभा और बढ़ा दी।

संस्थान के निदेशक माधव सर ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। इससे छात्रों में न केवल ज्ञान के प्रति सम्मान बढ़ता है, बल्कि संस्कार, अनुशासन और भारतीय सांस्कृतिक मूल्यों का भी विकास होता है। उन्होंने सभी आगंतुकों, अभिभावकों और विद्यार्थियों का कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आभार व्यक्त किया।

अंततः सरस्वती पूजा का यह आयोजन शांतिपूर्ण, सौहार्दपूर्ण और अनुशासित वातावरण में संपन्न हुआ, जिसने सभी उपस्थित लोगों के मन में आध्यात्मिक शांति और सकारात्मक ऊर्जा का संचार किया।
और नया पुराने