वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 3 जनवरी 2025, शुक्रवार : काशी हिन्दू विश्वविद्यालय की नवनियुक्त परीक्षा नियंता प्रो. सुषमा घिल्डियाल ने कार्यभार संभाल लिया है। विश्वविद्यालय के 108 वर्ष के इतिहास में यह पहली बार है जब कोई महिला परीक्षा नियंता के पद को सुशोभित करेंगी। कला संकाय के शारीरिक शिक्षा विभाग में वरिष्ठ आचार्य के रूप में कार्यरत प्रो. घिल्डियाल को निवर्तमान परीक्षा नियंता प्रो. एन. के. मिश्रा ने कार्यभार सौंपा।
इस अवसर पर अपर परीक्षा नियंता प्रो. जी. पी. सिंह तथा प्रो. रजनीश कुमार सिंह उपस्थित रहे। प्रो. मिश्रा तथा अपर परीक्षा नियंताओं ने प्रो. घिल्डियाल को शुभकामनाएं प्रेषित कीं। कुलपति द्वारा 18.12.2024 को प्रो. सुषमा घिल्डियाल को परीक्षा नियंता नियुक्त किया गया था। उन्हे परीक्षा नियंता का कार्यभार स्कूल बोर्ड की उपाध्यक्ष तथा शारीरिक शिक्षा विभाग में आचार्य की उनकी जिम्मेदारी से अतिरिक्त दिया गया है।