Subscribe Us

Varanasi: संपूर्ण समाधान दिवस में उप जिलाधिकारी ने की सुनवाई

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 5 जनवरी 2025, रविवार : वाराणसी के तहसील राजातालाब में शनिवार को आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस उप जिला अधिकारी राजातालाब ने सुनवाई की। इस दौरान अनिल कुमार निवासी मिल्कीपुर ने प्रार्थना पत्र देकर मुकदमे के दौरान विवादित भूमि बेची जाने से पर रोक लगाने की मांग की। उनका कहना था कि उनके गांव में एक भूमि है जिस पर उनका और पड़ोसी का विवाद चल रहा है। इस दौरान एक फर्जी वसीयत दाखिल करके उत्त भूमि को बेचे जाने का कुचक्र रचा जा रहा है। उन्होंने उस पर रोक लगाने की मांग की। 

गौरव प्रसाद मिश्रा निवासी बरकी ने घनी बस्ती में ग्राम प्रधान द्वारा गड्ढा खोदे जाने की शिकायत की है। गौरव प्रसाद मिश्रा का कहना था कि आबादी में ग्राम प्रधान द्वारा जबरिया गांव के गंदे पानी को गिराने हेतु गड्ढा करके छोड़ दिया गया है। जिससे आबादी में बीमारी फैलने और लोगों के घर गिरने की संभावना बढ़ गई है।उन्होंने ग्राम प्रधान द्वारा जेसीबी से गड्ढा खोदकर मिट्टी बेचे जाने का भी मामला उठाया।गौरव प्रसाद मिश्रा ने उप जिलाधिकारी से हस्तक्षेप कर मामले के निस्तारण किए जाने की मांग की। इसी तरह यहा पर बिजली आवास पेंशन संबंधी कई मामले भी लोगों ने उठाये। 

रघुनाथपुर के सुरेश कुमार दुबे ने अपने निर्माण कार्य में बाधा डाले जाने का मामला उठाया। मटुका गांव के लाल बहादुर ने अपने भूमि और सरकारी नाली पर कब्जा किए जाने का मामला उठाया। उप जिलाधिकारी ने संबंधित मामलों के शीघ्र निस्तारण का आदेश दिया। इस दौरान संबंधित विभागों के अधिकारी और कर्मचारी उपस्थित रहे।