- एनडीए के नेतृत्व में हो रहा राज्य का चौमुखी विकास : राष्ट्रीय प्रवक्ता
- शहर से लेकर गांव तक पहुंच रही विकास योजनाओं की बयार : पूजा सिंह
जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 6 फरवरी 2025, गुरुवार : हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा की राष्ट्रीय प्रवक्ता सह महिला नेत्री पूजा सिंह ने गुरुवार को जमुई जिले के विभिन्न प्रखंड क्षेत्रों का दौरा कर आमजनों से मुलाकात की और एनडीए की सरकार द्वारा संचालित विकास योजनाओ के लाभांश के लिए शहर से लेकर सुदूर ग्रामीण क्षेत्र का भ्रमण किया। जमुई जिले के सिकंदरा विधानसभा अन्तर्गत इस्लामनगर अलीगंज प्रखंड क्षेत्र के कैथा पंचायत के कैथा ताजपुर, धनार, महतपुर तथा आढ़ा पंचायत के आढ़ा, बेला, चंद्रदीप, मतबलबा, पलसा बुजूर्ग सहित दर्जनो गांव का भ्रमण किया। क्षेत्र भ्रमण के बाद उन्होने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि एनडीए सरकार की नेतृत्व मे बिहार का चौमुखी विकास हो रही है। समाज के अंतिम पायदान तक विकास की बयार पहुंच रही है। हर क्षेत्र मे विकास योजनाओ की हवा पहुच रही है।
उन्होंने कहा कि हिन्दुस्तानी अवाम मोर्चा के संरक्षक पूर्व मुख्यमंत्री सह केन्द्रीय मंत्री जीतनराम मांझी तथा राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सुबे के कबीना मंत्री संतोष कुमार सुमन के नेतृत्व मे बिहार का चौमुखी विकास हूई है। हर क्षेत्र मे विकास की लकीर खीची गयी है। देश के समाज के अंतिम पायदान तक विकास योजनाओ का लाभ पहूँच रही है। उन्होने बिना नाम लिये कटाक्ष करती हुई कहा कि बिहार मे कुछ शराब को चालू कराने की बात कर रहे है। बिहार मे शराबबंदी के साथ साथ नशाबंदी कानून लागू होने संभ्रांत परिवार के साथ महिलाए और महादलित काफी सुरक्षित हुई है।
उन्होने बताया कि मेरा मुख्य उद्देश्य है कि सरकार की योजनाओ का लाभ हर घर पहूचे। इसलिए हमने घर -घर के साथ गांव -गांव जाकर आमजनो की ग्राउंड रिपोर्ट से अवगत होकर उनकी हरेक समस्याओ की आवाज को वरीय नेतृत्व को अवगत कराउगी। उन्होने कहा देश के ओजस्वी पीएम के नेतृत्व मे देश सबल हो रहा है।
उन्होंने बताया जनता अपनी कीमती वोट देकर प्रतिनिधि चुनती है।लेकिन कुछ नेता चुनाव जीतने के बाद किये गये वादा को भूल जाते है। जनता सर्वोपरि है। इसलिए जनप्रतिनिधि अपने दायित्वो का निर्वहन करे । जनता की समस्याओ का समाधान कराना ही असली जनप्रतिनिधि की पहचान होती है। वे घर घर जाकर महिलाए की आम समस्याओ से अवगत हूई।
मौके पर हम नेता कुमार पुरूषोत्तम सिंह, राजकुमार पासवान, सुभाष चंद्र, मंटू सिंह, केशव सिंह, मनोज राम, मुकेश मांझी, सोहराब मिया, कुमार दिवाकर, ब्रह्मदेव सिंह, पवन कुमार दास, सुनील कुमार सिंह, महेश सिंह, अर्जुन मांझी, सुनीता देवी, माया देवी, कविता देवी के अलावे दर्जनो महिलाए व पुरूष मौजूद थे।
Tags:
Bihar