Subscribe Us

Jamui: हरला गांव में नवयुवक संघ ने प्रतिमा स्थापित कर की मां सरस्वती की पूजा


जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 5 फरवरी 2025, बुधवार : जमुई जिले के लक्ष्मीपुर प्रखण्ड क्षेत्र के हरला पंचायत के हरला गांव के वार्ड 8 में नवयुवक संघ कानू टोला हरला के स्थानीय छात्र छात्राओं ने वीणा वादिनी मां शारदे की प्रतिमा को स्थापित कर बड़े मन भाव से पूजा अर्चना की। ग्रामीण पंडित निवास पाण्डेय द्वारा वैदिक आध्यात्मिक मन्त्रों के उच्चारण के साथ प्रतिमा स्थापित की गई।

इस दौरान शान्ति पूर्ण रूप से विद्या की देवी मां सरस्वती की सभी ने हाथ जोड़ प्रार्थना की। आरती और सरस्वती वन्दना के साथ पूजा सम्पन्न  हुआ। जिसके तपश्चात प्रसाद वितरण किया गया। सन्ध्या आरती के समय  लक्ष्मीपुर थाना से पहुंचे एसआई  विनोद कुमार एवं पुलिस सिपाहियों ने प्रसाद ग्रहण किए।

वहीं उन्होंने उपस्थित नवयुवक संघ समिति के सदस्यों से अश्लील  गाना को न बजाने की अपील की। मौके पर रंजीत कुमार, रामाधार  साह, प्रभाकर कुमार, राजीव विश्वकर्मा, धीरज कुमार, विक्की कुमार, पंकज विश्वकर्मा, मंटू बीएमपी, अनिल साह, विशाल कुमार के अलावा अन्य लोग मौजूद थे।