जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 14 फरवरी 2025, शुक्रवार : ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन जमुई जिला इकाई की ओर से जमुई जिलाध्यक्ष माधवेंद्र पाण्डेय के द्वारा जमुई विधायक श्रेयसी सिंह को लाइब्रेरियन बहाली से संबंधित ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में कहा गया है कि विगत 17 वर्षों से बिहार में लाइब्रेरियन बहाली नहीं हुई जिस कारण बड़ी संख्या में लाइब्रेरी साइंस के अभ्यर्थी बेरोजगार भटकने को मजबूर हैं। लाइब्रेरियन भर्ती प्रक्रिया जल्द से जल्द चालू हो इसके लिए जमुई विधायक श्रेयसी सिंह को ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन के चार सदस्यीय टीम द्वारा ज्ञापन सौंपा गया। जिसपर विधायक श्रेयसी सिंह ने अपने स्तर से हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया एवं विधान सभा में भी प्रश्न उठाने की बात कही।
इस मौके पर ऑल बिहार ट्रेंड लाइब्रेरियन वेलफेयर फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष विकास चंद्र सिंह, पटना जिलाध्यक्ष हर्षित राज, जमुई जिलाध्यक्ष माधवेंद्र पाण्डेय एवं लाइब्रेरी साइंस के छात्र अभिषेक पाण्डेय मौजूद रहे।