Subscribe Us

Varanasi: रंगीलदास कुंड एवं तिलमापुर मलिन बस्ती में NSS स्वयं सेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

वाराणसी/उत्तर प्रदेश  (Varanasi/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 25 फरवरी 2025, मंगलवार : भारत सरकार युवा एवं खेल मंत्रालय के द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के सप्त दिवसीय विशेष शिविर के तृतीय दिवस सोमवार को महादेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय  में राष्ट्रीय सेवा योजना (प्रथम इकाई ) से संबंधित कार्यक्रम प्रभारी डॉ. लोकनाथ पांडेय के कुशल संयोजन में श्री ब्रह्मचारी संस्कृत महाविद्यालय तिलमापुर में लगे शिविर में अनेक आयोजन किया गया।

इस दौरान एनएसएस स्वयं सेवक, सेविकाओं द्वारा नित्य क्रियाकलाप के अंतर्गत शिविर स्थल पर सुबह योग प्राणायाम के साथ सुबह 8 बजे से पानी छिड़काव, साफ सफाई  एवं जरूरी व्यवस्था के उपरांत प्रभारी एवं स्वयंसेवकों के द्वारा माता वैष्णो देवी मंदिर में धूप, पुष्प अर्पित कर पूजन अर्चन किया गया। इसके उपरांत स्वयं सेविका मुस्कान, अनु व श्रुति द्वारा सरस्वती वंदना एवं अन्य सभी ने राष्ट्रीय सेवा योजना से संबंधित प्रेरणापद गीत प्रस्तुत किया। 

जागरूकता रैली निकालने के पूर्व छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए एनएसएस के कार्यक्रम प्रभारी डॉ. लोकनाथ पांडेय ने कहा कि सभी स्वयंसेवक नि:स्वार्थ एवं कर्तव्यनिष्ठ होकर अपने आसपास के लोगों के सामाजिक समस्याओं को जानने और समझने का प्रयास करिए। इस दौरान आप सभी ग्रामीणों, महिलाओं को नुक्कड़ नाटक , पोस्टर एवं रैली आदि के माध्यम जागरूक भी कीजिए। स्वच्छता जागरूकता रैली श्री ब्रम्हचारी संस्कृत महाविद्यालय कैंप परिसर से निकाली गई जो तिलमापुर मलिन बस्ती, रघुनाथपुर , सलारपुर होते हुए रंगील दास कुंड पर पहुंची जहां जमकर साफ सफाई की गई। कूड़ा कचरा को बटोर कर उसे निस्तारित कर दिया गया। इसके पूर्व सुबह भी राष्ट्रीय सेवायोजना के स्वयं सेवकों ने तिलमापुर स्थित वैष्णो माता मंदिर, रंगीलदास कुंड, मलिन बस्ती के आसपास झाड़ू लगाकर सफाई कार्य किया।

भोजनोपरान्त हुई बौद्धिक संगोष्ठी में शिक्षा शास्त्र विभाग की सहायक प्रोफेसर डॉ. किरण सिंह ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में लोग आज भी स्वच्छता के प्रति इतने जागरूक नहीं है जितना हो जाना चाहिए था। इससे शारीरिक स्वास्थ्य, परिवार और समाज में नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। गंदगी से  हैजा, कालरा, तपेदिक समेत कई गंभीर बीमारी को बढ़ावा मिलता है। इससे  लोगों को भारी परेशानी संग आर्थिक नुकसान भी होता है। महादेव पीजी कॉलेज के परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय मिश्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद स्वच्छता को लेकर लोगों को जागरुक करते रहे हैं महात्मा गांधी भी स्वच्छता को विशेष बल देते थे ऐसे में हम सभी को स्वच्छता के प्रति लगातार मिशन चलना होगा। इस मुहिम में सभी स्वयं सेवक और सेविका की जिम्मेदारी है कि  अपने परिवार और आसपास के लोगों को गंदगी के खिलाफ अभियान छेड़ कर उन्हें जागरूक करें। 

खेलकूद के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंतर्गत भजन एवं अंत्याक्षरी प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लोकनाथ पांडेय , डॉ. मारुत नंदन मिश्रा, डॉ.मनोज मौर्य , डॉ. स्वतंत्र प्रकाश , डॉ. अंजलि मौर्य आदि मौजूद रहे।