Varanasi: महाकुंभ से लौट रही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए छात्रों ने पुलिस का किया सहयोग

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 5 फरवरी 2025, बुधवार : महादेव पीजी कॉलेज  एनएसएस (राष्ट्रीय सेवायोजन) से जुड़े छात्र ,छात्राओं ने मंगलवार को शहर के अति व्यस्त एंट्री पॉइंट संदहा चौराहे पर पुलिस के साथ सहयोग करते हुए बेहतर ट्रैफिक कंट्रोल का उदाहरण पेश किया। यहां चौबेपुर थाना प्रभारी के अलावा ट्रैफिक इंस्पेक्टर भी मौजूद रहे। पुलिस अधिकारियों ने छात्र छात्राओं के इस अभिनव पहल का स्वागत कर उन्हें शाबाशी दी। आम लोगों ने भी महादेव पीजी कॉलेज के पहल को खूब सराहा। राष्ट्रीय सेवायोजन के तृतीय एक दिवसीय शिविर के तहत  सड़क सुरक्षा अभियान को बरियासनपुर स्थित कॉलेज से यातायात रैली निकाल कर रास्ते भर लोगों को जागरूक भी किया गया। 

इस अवसर पर कॉलेज परिसर में हुई संगोष्ठी को संबोधित करते हुए कॉलेज के प्रबंधक अजय सिंह ने कहा कि यातायात नियमों के अनदेखी के चलते प्रतिवर्ष हजारों लोग सड़क दुर्घटना में मृत व घायल हो जाते हैं। इससे भारत को भारी क्षति होती है।दुर्घटना से देर भली के निहितार्थ को समझते हुए हमें यातायात नियमों का सर्वदा पालन करना चाहिए। 

कॉलेज के प्राचार्य डॉ. दयाशंकर सिंह ने कहा कि वाराणसी जैसे व्यस्त शहर में यातायात का भारी दबाव रहता है। इसलिए यहां यातायात नियमों के प्रति हमेशा सबको जागरूक रहना चाहिए। इस दौरान लोगों को रोड सेफ्टी से जुड़े अनेक नियम भी बताए गए। छात्र-छात्राओं ने संदहा चौराहे पर वाहन चालकों संग आम लोगों को जागरुक करते हुए यातायात को सुगम बनाए रखने के लिए घंटों मेहनत की।

अतिथियों का स्वागत करते हुए राष्ट्रीय सेवायोजन (एनएसएस) के कार्यक्रम अधिकारी डॉ. लोकनाथ पांडेय ने कहा कि प्रयागराज महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं के सुगम यातायात के लिए यह छोटा सा प्रयास रहा। आगे भी यात्रियों की की सेवा के लिए महादेव परिवार हर संभव मदद को तैयार है।

 इस दौरान छात्र , छात्राओं द्वारा विभिन्न स्लोगन लिखे पोस्टर, बैनर लेकर  यातायात नियमों का पालन करें, जिंदगी अनमोल है, हेलमेट जरूर लगाएं, सीट बेल्ट जरूर लगाएं, सुरक्षित रहें, भीड़भाड़ में एंबुलेंस को रास्ता जरूर दें, दुर्घटना में घायल व्यक्ति को अस्पताल पहुंचाकर सरकार से पुरस्कृत हों समेत अनेक नारे लगाते चल रहे थे। इस अवसर पर कॉलेज की प्रथम महिला सीमा सिंह, डॉ. संजय मिश्रा, डॉ . लोकनाथ पांडेय, डॉ. अंजली मौर्य, डॉ. विजय कुमार, अवनीश सिंह, विकास सिंह , निधि यादव, आयुषी मिश्रा, कृष्ण मुरारी सोनकर, उदित पांडेय,श्रुति सिंह, अमन चौबे, ज्योति यादव, प्राची राय, अनु, अंजली, वंदना आदि मौजूद रहे।
और नया पुराने