जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 8 मार्च 2025, शनिवार : श्रीकृष्ण सिंह स्टेडियम के मैदान पर अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी जमुई श्रीमती अभिलाषा शर्मा भाoप्रoसेo और जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी के हाथ से विभिन्न क्षेत्रों में विशिष्ट कार्य करने वाली नारी शक्ति को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया l सम्मान ग्रहण करने वाली नारी शक्ति में चिकित्सा के क्षेत्र में डॉ. खुशबू कुमारी , शिक्षा के क्षेत्र में नूपुर कुमारी , नगर परिषद के ईओ डॉ.प्रियंका गुप्ता , टाउन प्लानर स्नेहल अंशु , सांस्कृतिक प्रस्तुति में ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल , उत्क्रमित उच्च विद्यालय धरमपुर , डीपीओ रश्मि रंजन , सीडीपीओ ज्योति कुमारी , आभा कुमारी , पर्यवेक्षिका रश्मि कुमारी , सेविका स्नेहलता आदि दर्जनों महिलाओं का नाम शामिल है।
जिला पदाधिकारी महोदया ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज करते हुए कहा कि संविधान द्वारा प्रदत्त अधिकारों के उपभोग के लिए महिलाओं को शिक्षित होना पड़ेगा। महिला सशक्तिकरण
की चर्चा करते हुए कहा कि भारतीय संविधान द्वारा महिलाओं व पुरूषों को समान अधिकार प्रदान किए गए हैं , फिर भी समाज में लड़का और लड़की में अंतर समझा जाता है। हम सभी को इस अंतर को समाप्त करना होगा। उन्होंने इस अंतर को मिटाने के लिए नारी शक्ति को सजग एवं सचेत होने की सलाह दी। इस बेहतर कार्य के लिए सम्मानित किया गया और उज्जवल भविष्य की कामना की।
डीडीसी सुभाष चंद्र मंडल ने इस अवसर पर कहा कि आधी आबादी के शिक्षित होने से पूरा समाज और राष्ट्र शिक्षित हो जाता है। वर्तमान समय में प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं को पुरूषों के समान स्थान प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने सभी जनों को महिलाओं का सम्मान करने का संदेश दिया। उन्होंने संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों की भी चर्चा की।
डीटीओ मो. इरफान , डीपीआरओ वीरेंद्र कुमार , डीआरडीए के निदेशक राकेश कुमार सिंह , नजारत उप समाहर्ता अमु आमला , ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ. मनोज कुमार सिन्हा , समाजसेवी गुड्डू यादव , मनोहर गुप्ता आदि गणमान्य नागरिक इस अवसर पर उपस्थित थे।
कार्यक्रम के आरंभ में आईसीडीएस की डीपीओ रश्मि रंजन ने आगत मेहमानों का इस्तकबाल अंग वस्त्र , पुष्प गुच्छ और स्मृति चिन्ह देकर किया।ऑक्सफोर्ड पब्लिक स्कूल , कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय और उत्क्रमित उच्च विद्यालय धरमपुर की छात्रों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम के दरम्यान एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर लोगों का मन मोह लिया। समारोह में हजारों क़ी संख्या में महिलाएं मौजूद थी।