Varanasi; बाबा श्रीकाशी विश्वनाथ को राम कथा सुनाने की परंपरा शुरू, श्रृंगार गौरी का हुआ पूजन

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 22 मार्च 2025, शनिवार : बीते 67 वर्षों से श्री काशी विश्वनाथ बाबा को राम कथा सुनाने की परंपरा चली आ रही है। इस दौरान रामचरितमानस का नौ दिवसीय पाठ, माता श्रृंगार गौरी का पूजन , अनुष्ठान तथा अनेक आयोजन किए जाते हैं। इसी क्रम में शुक्रवार को श्री काशी विश्वनाथ मंदिर धाम में माता श्रृंगार गौरी का भव्य पूजन श्री काशी सत्संग मंडल के तत्वाधान में  हुआ।

श्री रामचरितमानस नवाह पारायण ज्ञान महायज्ञ ( वर्ष 67) के प्रथम दिन श्रीराम कथा के उद्घाटन के पहले माता श्रृंगार गौरी पर 11 नारियल तोड़कर माता की भव्य आरती व श्रृंगार हुआ । इसके पश्चात श्रीराम कथा का उद्घाटन पूज्य स्वामी जितेन्द्रा नंद सरस्वती के कर कमलो द्वारा हुआ। इस दौरान श्रृंगार गौरी स्थल पर सुरक्षा की दृष्टि से भारी फोर्स बल की व्यवस्था प्रशासन की गई। 

संस्था के कार्यकारी अध्यक्ष  देवेंद्र कुमार पाठक ने बताया की  पूज्य स्वामी जितेंद्रानंद सरस्वती महाराज ने आचार्य सूर्य लाल मिश्र एवं 111 भूदेव की मौजूदगी में उक्त कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर राम भक्तों ने जय श्रीराम, हर हर महादेव ,माता श्रृंगार गौरी की जय आदि का नारा लगाया। मंदिर की परिक्रमा करने के बाद नंदी जी के पास एक नारियल की बलि दी गई। कथा स्थल पर स्वामी जी ने कहा यह परंपरा बाबा तुलसीदास के जमाने से चली आ रही है। हम सभी लोग बाबा विश्वनाथ को राम कथा सुनाने आते हैं। मंच पर स्वामी जी का स्वागत स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

इस दौरान  डॉ. प्रकाश पांडे, रवि मिश्रा, गोपीनाथ सेठ, ललन प्रसाद प्रजापति, देवेंद्र उपाध्याय, सर्वज्ञ मिश्रा सहित अन्य लोग शामिल रहे।
और नया पुराने