Varanasi: नमामि गंगे ने शीतलाष्टमी पर उतारी सिद्ध पीठ माता शीतला की आरती

वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), देसी खबर (Desi Khabar), 22 मार्च 2025, शनिवार : विश्व जल दिवस के अवसर पर नमामि गंगे ने दशाश्वमेध घाट पर गंगा तलहटी की सफाई की । गंगा जल को प्रदूषित कर रही सामग्रियों को निकालकर प्रदूषण मुक्त जल की कामना की गई । शंख ध्वनि के बीच गंगा सफाई और आरती के दौरान जल के संरक्षण का संकल्प लिया गया। पर्यावरण को शुद्ध रखने और जल संरक्षण की भावना जागृत करने की नियत से पर्यावरण के प्रमुख स्रोत भगवान भास्कर और जल रूपी मां गंगा की आरती उतारी गई।

विश्व जल दिवस 2025 की थीम 'ग्लेशियर संरक्षण' के दृष्टिगत दुनिया के मीठे पानी का एक महत्वपूर्ण हिस्सा संग्रहीत करने वाले व पृथ्वी पर जीवन के लिए आवश्यक ग्लेशियर के संरक्षण की कामना की गई । गंगा सफाई और आरती के पूर्व सदस्यों ने रोगों का निवारण करने वाली माता शीतला के शीतलाष्टमी ( बसिऔरा ) के पावन पर्व पर सिद्धपीठ माता शीतला की आरती उतारी । माता शीतला को भोग- प्रसाद अर्पित कर रोगों के समूल नाश के लिए याचना की । बच्चों के दिर्घायु और आरोग्य जीवन के लिए गुहार लगाई गई।

नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला ने कहा कि विश्व जल दिवस हमारे लिए केवल एक रस्म-भर नहीं है, बल्कि यह खास दिन जल के महत्व को उजागर करने और लोगों को यह याद दिलाने के लिए मनाया जाता है कि प्रकृति को हल्के में नहीं लिया जाना चाहिए। कहा कि भारतीय संस्कृति में नदियों के महत्व को इस तथ्य से जाना जा सकता है कि हमारे जीवन के धार्मिक, सामाजिक, आर्थिक, व्यापारिक, कृषि, पर्यटन एवं औषधि जैसे न जाने कितने ही ऐसे क्षेत्र हैं जो हमारी नदियों से सीधे तौर पर जुडे हुए हैं। जल और नदियों का सम्मान सदियों से भारतीय परंपरा और संस्कृति का अभिन्न अंग रहा है।

आयोजन में प्रमुख रूप से नमामि गंगे काशी क्षेत्र के संयोजक व नगर निगम के स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर राजेश शुक्ला, महानगर सहसंयोजिका सरिका गुप्ता, महानगर सहसंयोजिका बीना गुप्ता, रतन अग्रवाल, शिल्पी अग्रवाल, प्रो.सुरेश बाल पाण्डेय, प्रो.राजेश पाण्डेय, डॉ सौरभ पाण्डेय सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
और नया पुराने