जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), देसी खबर (Desi Khabar), 6 जनवरी 2026, मंगलवार : जमुई जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड मुख्यालय स्थित श्रीकृष्ण गौशाला में रखे गए गौवंशों के लिए चारा संकट की समस्या को लेकर प्रशासन ने गंभीर रुख अपनाया है। गौशाला प्रबंधन द्वारा भेजे गए पत्र पर संज्ञान लेते हुए जमुई के अनुमंडल पदाधिकारी (एसडीओ) सौरभ कुमार ने जिला पशुपालन पदाधिकारी को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी किए हैं। इस पहल से गौशाला में रह रहे पशुओं को राहत मिलने की उम्मीद जगी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, श्रीकृष्ण गौशाला झाझा की ओर से अपने लेटर पैड पर अनुमंडल पदाधिकारी, जमुई को एक आवेदन समर्पित किया गया था। आवेदन में पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत पकड़ी गई गायों को झाझा थाना द्वारा गौशाला को सुपुर्द किए जाने तथा बढ़ती संख्या के अनुपात में पर्याप्त चारे की व्यवस्था नहीं होने की समस्या को प्रमुखता से उठाया गया था। गौशाला प्रबंधन ने पत्र में यह भी उल्लेख किया था कि सीमित संसाधनों के कारण पशुओं के भरण-पोषण और देखभाल में कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे उनके स्वास्थ्य पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका बनी हुई है।
यह आवेदन गौशाला कमेटी के सचिव दयाशंकर बरनवाल सोनू एवं उपाध्यक्ष सूरज कुमार के संयुक्त हस्ताक्षर से अनुमंडल पदाधिकारी को सौंपा गया था। इसमें प्रशासन से आवश्यक सहयोग प्रदान करने और चारा उपलब्ध कराने की मांग की गई थी, ताकि गौवंशों के संरक्षण में किसी प्रकार की लापरवाही न हो।
आवेदन के आलोक में कार्रवाई करते हुए गौशाला कमेटी के पदेन अध्यक्ष-सह-अनुमंडल पदाधिकारी सौरभ कुमार ने अपने कार्यालय ज्ञापांक-688/सी०, दिनांक 31/12/25 के तहत जिला पशुपालन पदाधिकारी, जमुई को पत्र प्रेषित किया। पत्र में स्पष्ट रूप से उल्लेख किया गया है कि पशु क्रूरता निवारण के क्रम में पकड़े गए पशुओं की संख्या अधिक है और गौशाला में पर्याप्त चारा उपलब्ध नहीं होने से उनकी सेहत प्रभावित हो रही है। ऐसे में संबंधित गौशाला में रखे गए पशुओं के लिए तत्काल चारा क्रय कर उपलब्ध कराया जाए।
प्रशासन की इस तत्परता से न केवल गौशाला प्रबंधन को राहत मिली है, बल्कि गौवंश संरक्षण को लेकर सरकार की संवेदनशीलता भी स्पष्ट रूप से सामने आई है। स्थानीय लोगों और पशु प्रेमियों ने इस पहल की सराहना करते हुए उम्मीद जताई है कि जल्द ही गौशाला में चारे की समुचित व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी, जिससे पशुओं का संरक्षण और देखभाल बेहतर ढंग से हो सकेगी।
Tags:
Bihar


