सोमवार को बिहार लोक प्रशासन एवं ग्रामीण विकास संस्थान (बिपार्ड) के महानिदेशक की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जमुई की जिला पदाधिकारी अभिलाषा शर्मा ने समाहरणालय जमुई स्थित अपने कार्यालय कक्ष से भाग लिया।
बैठक के दौरान महानिदेशक महोदय ने 'बिहार जैन नेक्स्ट लैब' और 'टास्क मैनेजर ऐप' के विषय में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिहार जैन नेक्स्ट लैब राज्य में प्रशासनिक सुधारों और नई तकनीकों के क्षेत्र में एक बड़ा कदम है। इस प्रयोगशाला में शिक्षा, स्वास्थ्य और कृषि जैसे विभिन्न क्षेत्रों से संबंधित डेटा एकत्र किया जाएगा, जो आने वाले समय में प्रशासनिक अधिकारियों के लिए नीति निर्माण और डिजिटल नवाचार का महत्वपूर्ण केंद्र बनेगा।
महानिदेशक ने कहा कि यह लैब प्रशासनिक अधिकारियों को अत्याधुनिक डेटा और एआई आधारित उपकरणों से सुसज्जित वातावरण प्रदान करेगी, जिससे निर्णय लेने की प्रक्रिया और अधिक सटीक व प्रभावी बन सकेगी। साथ ही, लैब में एक चिंतन कक्ष भी बनाया जाएगा, जहां उच्च स्तरीय नीति निर्माण और रणनीतिक विचार-विमर्श आयोजित किए जाएंगे।
बैठक के दौरान तकनीक आधारित शैक्षणिक पहल के अंतर्गत पूर्णिया जिले की जिला पदाधिकारी द्वारा 'पूर्णिया लाइव क्लासेस' परियोजना की प्रस्तुति दी गई। वहीं, भागलपुर के जिला पदाधिकारी ने एक नए डिजिटल टूल के बारे में जानकारी दी, जिसे प्रशासनिक कार्यों की वास्तविक समय में निगरानी और दक्षता बढ़ाने के उद्देश्य से विकसित किया गया है।
बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों ने इन पहलों को सराहा और अपने-अपने जिलों में इन नवाचारों के प्रभावी क्रियान्वयन का संकल्प लिया।
Tags:
Bihar