पटना/बिहार, 27 अप्रैल 2025। बिहारवासियों के लिए एक बड़ी उपलब्धि की ओर संकेत करते हुए राज्य के सूचना प्रावैधिकी मंत्री श्री कृष्ण कुमार मंटू ने शुक्रवार को राजधानी पटना के समीप बिहटा के सिकंदरपुर गांव में निर्माणाधीन आईटी पार्क में दो बड़ी कंपनियों — लेक्सा लाइटिंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड और आईटी क्षेत्र की प्रतिष्ठित कंपनी बेंचमार्क इन्फोटेक — की आधारशिला रखी। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि बिहार अब केवल उपभोग करने वाला राज्य नहीं रह गया है, बल्कि तेजी से उत्पादन और औद्योगिक विकास के नए केंद्र के रूप में उभर रहा है।
आधारशिला समारोह के दौरान श्री मंटू ने कहा कि बिहार सरकार ने पिछले कुछ वर्षों में आईटी और औद्योगिक विकास के क्षेत्र में महत्वपूर्ण पहल की है, जिसके परिणामस्वरूप देश-विदेश की बड़ी कंपनियां अब बिहार में निवेश करने के लिए आगे आ रही हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार का लक्ष्य है कि बिहार को तकनीकी, औद्योगिक और नवाचार के क्षेत्र में अग्रणी राज्यों की सूची में शामिल किया जाए।
मंत्री ने बताया कि बिहटा में बनने वाला यह आईटी पार्क प्रदेश के युवाओं को रोजगार के नए अवसर प्रदान करेगा। उन्होंने कहा, "आज जिन दो कंपनियों की आधारशिला रखी गई है, वे बिहार में न सिर्फ तकनीकी दक्षता को बढ़ावा देंगी, बल्कि यहां के प्रतिभाशाली युवाओं को राज्य में ही विश्वस्तरीय अवसर प्रदान करेंगी। अब हमारे युवाओं को नौकरी की तलाश में दूसरे राज्यों का रुख नहीं करना पड़ेगा।"
इस कार्यक्रम में सूचना प्रावैधिकी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह, आईटी विभाग के विशेष सचिव अरविन्द कुमार चौधरी तथा लेक्सा लाइटिंग टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के चारों निदेशक भी मौजूद थे। सभी अधिकारियों ने बिहार में आईटी सेक्टर को गति देने और निवेशकों के लिए बेहतर माहौल तैयार करने की दिशा में सरकार द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की।
आईटी विभाग के सचिव अभय कुमार सिंह ने कहा कि बिहटा का यह आईटी पार्क राज्य के डिजिटल इकोसिस्टम को मजबूत करेगा। उन्होंने बताया कि सरकार अगले कुछ वर्षों में आईटी सेक्टर में हजारों करोड़ रुपये का निवेश आकर्षित करने की दिशा में काम कर रही है, ताकि बिहार देश के तकनीकी नक्शे पर अपनी मजबूत पहचान बना सके।
इस अवसर पर लेक्सा लाइटिंग टेक्नोलॉजी के निदेशकों ने भी बिहार में निवेश के अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि उन्हें यहां की कार्यसंस्कृति, प्रशासनिक सहयोग और प्रतिभाशाली मानव संसाधन से काफी उम्मीदें हैं। बेंचमार्क इन्फोटेक के प्रतिनिधियों ने भी भरोसा जताया कि उनका संस्थान बिहार में तकनीकी शिक्षा, नवाचार और स्टार्टअप कल्चर को आगे बढ़ाने में सक्रिय भूमिका निभाएगा।
कार्यक्रम के अंत में श्री मंटू ने सभी निवेशकों, अधिकारियों और बिहार की जनता को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आने वाले समय में बिहार औद्योगिक और तकनीकी विकास की नई ऊंचाइयों को छुएगा। उन्होंने विश्वास जताया कि बिहटा का यह आईटी पार्क प्रदेश के विकास में एक मील का पत्थर साबित होगा।
Tags:
Bihar