जमुई में आयोजित कायस्थ महाकुंभ में समाज को जागरूक और संगठित होने का संदेश

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 27 अप्रैल 2025, रविवार : ग्लोबल कायस्थ कांफ्रेंस (जीकेसी) के तत्वावधान में रविवार को जमुई में भव्य कायस्थ महाकुंभ का आयोजन धूमधाम से किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन जीकेसी के ग्लोबल अध्यक्ष एवं जदयू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने दीप प्रज्वलित कर किया।

इस अवसर पर श्री प्रसाद ने कहा कि कायस्थ समाज की एकजुटता आज समय की सबसे बड़ी आवश्यकता बन चुकी है। उन्होंने नेताजी सुभाष चंद्र बोस, लोकनायक जयप्रकाश नारायण, डॉ. राजेंद्र प्रसाद, स्व. लालबहादुर शास्त्री और स्वामी विवेकानंद जैसी महान विभूतियों का स्मरण करते हुए कहा कि उनके वंशज आज अस्तित्व संकट के दौर से गुजर रहे हैं।

श्री प्रसाद ने कहा कि कायस्थ समाज का प्रशासन, पत्रकारिता और न्याय व्यवस्था में ऐतिहासिक योगदान रहा है, लेकिन वर्तमान समय में इन क्षेत्रों में भी चुनौतियाँ लगातार बढ़ती जा रही हैं। राजनीतिक परिदृश्य में भी समाज को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने जोर देकर कहा कि बिहार के 35 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों में कायस्थ समाज निर्णायक भूमिका निभा सकता है, लेकिन इसके लिए समाज को संगठित होना और वोट ट्रांसफर की ताकत दिखानी जरूरी है।

नीतीश कुमार सरकार द्वारा राज्य में स्थापित किए गए इंजीनियरिंग कॉलेज, मेडिकल कॉलेज, पॉलिटेक्निक और अन्य तकनीकी संस्थानों का उल्लेख करते हुए श्री प्रसाद ने कहा कि कायस्थ युवाओं को इन अवसरों का अधिकतम लाभ उठाना चाहिए। उन्होंने बताया कि सरकार द्वारा पचास लाख रोजगार अवसर तैयार किए जा रहे हैं तथा स्टार्टअप योजना के तहत आर्थिक रूप से पिछड़े कायस्थों को भी सहायता दी जा रही है। उन्होंने समाज से इन योजनाओं का लाभ उठाने और जीकेसी से नि:शुल्क परामर्श लेने की अपील की।

★ समाज के विभिन्न प्रतिनिधियों ने भी रखी अपनी बात

जीकेसी के जमुई जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिन्हा ने कहा कि "जमुई जिला संगठन ने कायस्थ समाज को जागरूक करने और एकजुट करने का बीड़ा उठाया है। यह महाकुंभ उसी दिशा में एक ऐतिहासिक प्रयास है।"

डॉ. मनोज कुमार सिन्हा ने कहा कि "समाज को शिक्षा और रोजगार के नए अवसरों से जोड़ना बेहद आवश्यक है, तभी हम भविष्य में सशक्त कायस्थ समाज का निर्माण कर सकेंगे।"

धर्मवीर आनंद ने अपने संबोधन में कहा कि "आर्थिक सशक्तिकरण के लिए उद्यमशीलता को बढ़ावा देना होगा और युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित करना होगा।"

वरिष्ठ पत्रकार भूपेंद्र सिन्हा ने कहा कि "कायस्थ समाज ने हमेशा निष्पक्ष और निर्भीक पत्रकारिता की मिसाल पेश की है। आज फिर जरूरत है कि अपनी आवाज़ को बुलंद करें और समाज की समस्याओं को सामने लाएं।"

वहीं युवा पत्रकार अभिषेक कुमार सिन्हा ने डिजिटल युग में समाज की भूमिका को रेखांकित करते हुए कहा कि "सोशल मीडिया और डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपनी मज़बूत उपस्थिति दर्ज कराना समय की मांग है। इससे समाज की आवाज़ वैश्विक स्तर तक पहुंचेगी।"

★ विभिन्न जिलों से उमड़ा जनसैलाब

कार्यक्रम की अध्यक्षता जीकेसी जमुई जिलाध्यक्ष प्रवीण कुमार सिन्हा ने की और मंच संचालन राकेश मणि ने किया। कार्यक्रम में पटना, बेगूसराय, मुंगेर, शेखपुरा, झाझा, खैरा, बरहट सहित विभिन्न जिलों और प्रखंडों से बड़ी संख्या में कायस्थ समाज के लोग पहुंचे और एकजुटता का परिचय दिया।

प्रमुख उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों में गौतम कुमार सिन्हा, संजीव कुमार, सत्येंद्र सिन्हा, डॉ. अमित रंजन, डॉ. मनीषा रंजन, विवेक कुमार, नेहा मणि, प्रभात कुमार सिन्हा, विकास सिन्हा, धीरज सिन्हा, पंकज श्रीवास्तव, नीरज कुमार समेत कई अन्य सम्मानित सदस्य मौजूद रहे।

★ सांस्कृतिक कार्यक्रम ने बढ़ाई शोभा

महाकुंभ का प्रारंभ ऑक्सफोर्ड स्कूल के बच्चों द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान से हुआ, जिसने समारोह में एक भावनात्मक और सांगीतिक ऊर्जा का संचार किया। वहीं कार्यक्रम से पूर्व बच्चों के बीच खेल प्रतियोगिताएं भी आयोजित की गईं, जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
और नया पुराने