वाराणसी/उत्तर प्रदेश (Varanasi/Uttar Pradesh), 23 अप्रैल 2025, बुधवार : यूपी सरकार के प्रशासनिक फेरबदल के तहत 2013 बैच के आईएएस अधिकारी सत्येंद्र कुमार (IAS Satyendra Kumar) ने वाराणसी के 59वें जिलाधिकारी के रूप में कार्यभार संभाल लिया है। कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व उन्होंने बाबा काल भैरव के मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया।
इससे पहले सत्येंद्र कुमार मुख्यमंत्री कार्यालय में विशेष सचिव के पद पर कार्यरत थे। उनकी नियुक्ति को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी के लिए एक महत्वपूर्ण और रणनीतिक निर्णय माना जा रहा है। प्रशासनिक दक्षता और शासन-प्रबंधन में अनुभव को देखते हुए उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी गई है।
पूर्व जिलाधिकारी एस. राजलिंगम को प्रमोशन देकर वाराणसी मंडल का नया मंडलायुक्त बनाया गया है, वहीं पूर्व मंडलायुक्त कौशल राज शर्मा अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
सत्येंद्र कुमार ने पदभार ग्रहण करते ही कहा कि वाराणसी के समग्र विकास, जनता की समस्याओं के समाधान और पारदर्शी प्रशासन को उनकी सर्वोच्च प्राथमिकता होगी। उन्होंने स्पष्ट किया कि शहर के सांस्कृतिक, धार्मिक और पर्यटन महत्व को ध्यान में रखते हुए योजनाएं तैयार की जाएंगी।
बताते चलें कि इस प्रशासनिक फेरबदल में राज्य के कुल 11 जिलों के डीएम बदले गए हैं, जिनमें आजमगढ़, बरेली, गाजीपुर, झांसी और भदोही जैसे जिले शामिल हैं।
Tags:
Uttar Pradesh