जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 1 अप्रैल 2025, मंगलवार : जमुई जिलांतर्गत अलीगंज प्रखंड मुख्यालय स्थित निर्मल मैथमेटिक्स कोचिंग सेंटर में एक समारोह आयोजित किया गया, जिसमें संस्था के टॉपर छात्रों को सम्मानित किया गया। इस समारोह में कोचिंग संचालक पियुष कुमार उर्फ निर्मल सर ने बिहार बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में अव्वल नंबर लाने वाले छात्रों को मोमेंटो, नोटबुक और कलम देकर सम्मानित किया।
सम्मानित होने वाले छात्रों में अंकुश राज ने बिहार बोर्ड में 471 अंक लाकर जिला में अपना और परिवार तथा कोचिंग का नाम रोशन किया है। इसके अलावा, निर्मल मैथमेटिक्स सेंटर में 25 छात्रों ने 400 से अधिक अंक लाकर कोचिंग सेंटर के साथ अपना परचम लहराया है।
समारोह के मुख्य अतिथि किसान धर्मेंद्र कुशवाहा ने बच्चों को माला पहनाकर तथा बुके देकर सम्मानित करते हुए कहा कि अलीगंज प्रखंड क्षेत्र में निर्मल सर ने मैथमेटिक्स में अध्ययनरत छात्रों को बेहतरीन तरीके से पढ़ाया है और हर बच्चे को लगन और मेहनती बनाया है। जो बिहार बोर्ड में जिला टॉपर के साथ 25 छात्रों ने 400+ अंक लाकर अपनी संस्था की पहचान बनाई है।
टॉपर छात्रों को सम्मानित करते हुए निर्मल सर ने कहा कि बच्चों ने बेहतरीन अंक लाकर संस्था के साथ अपनी बेहतरीन रिजल्ट लाकर मान-सम्मान बढ़ाया है। सम्मान पाकर छात्र काफी खुश हो रहे थे। उन्होंने कहा कि जो बच्चे मेधावी हैं और गरीब हैं, हमारी कोचिंग सेंटर में आकर निशुल्क अध्ययन कर सकते हैं।
इस समारोह में शिक्षक भूषण सर, समाजसेवी चंद्रशेखर आजाद, अरुणा ठाकुर, सुनील कुमार, अभिराम कुमार, राकेश रोशन, सतीश कुमार, गोविंद कुमार, धर्मेंद्र कुमार के अलावा कई गणमान्य लोग और छात्र उपस्थित थे।