जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 13 अप्रैल 2025, रविवार : दानापुर रेल मंडल के अंतर्गत आने वाला जमुई जिला का गिद्धौर रेलवे स्टेशन इन दिनों अपनी खस्ताहाल स्थिति को लेकर सुर्खियों में है। प्लेटफॉर्म नंबर एक, जिसे 'डाउन प्लेटफॉर्म' के नाम से जाना जाता है, पर यात्री सुविधाओं का पूरी तरह से टोटा है। स्टेशन की यह स्थिति रोजाना सैकड़ों यात्रियों की परेशानी का कारण बन रही है।
स्थानीय स्तर पर की गई पड़ताल में सामने आया कि प्लेटफॉर्म पर पीने के पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। जो शौचालय मौजूद हैं, वे जर्जर अवस्था में हैं—दरवाजे टूटे हुए हैं और पानी की सप्लाई पूरी तरह से ठप है। प्रतीक्षालय की छत टपक रही है और दीवारें सीलन से भरी पड़ी हैं, जबकि फर्श पर गंदगी और मिट्टी का अंबार है।
स्टेशन पर कूड़ेदान तक नहीं लगाए गए हैं, जिससे यात्री मजबूरन इधर-उधर कचरा फेंकते हैं। पंखों की अनुपस्थिति और लटकती हुई ट्यूबलाइटें गर्मी में यात्रियों की परेशानी को और बढ़ा रही हैं।
★ सोशल मीडिया पर उठी आवाज
स्थानीय सामाजिक कार्यकर्ता सुशांत साईं सुंदरम ने स्टेशन की बदहाली को लेकर रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और दानापुर रेल मंडल के डीआरएम को एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टैग करते हुए स्थिति से अवगत कराया। उन्होंने मांग की है कि गिद्धौर स्टेशन पर यात्री सुविधाएं प्राथमिकता के आधार पर बहाल की जाएं।
सुशांत ने अपने पोस्ट में लिखा, "गिद्धौर एक महत्वपूर्ण और व्यस्त स्टेशन है, लेकिन यहां बुनियादी सुविधाओं का घोर अभाव है। रेलवे को अविलंब सुधारात्मक कदम उठाने चाहिए।"
★ स्थानीय लोगों की भी उठी मांग
स्थानीय निवासियों और यात्रियों ने भी रेलवे प्रशासन से अपील की है कि स्टेशन पर साफ-सफाई, पेयजल, शौचालय जैसी बुनियादी सुविधाओं की जल्द व्यवस्था की जाए।
अब देखने वाली बात यह होगी कि रेलवे प्रशासन इस जनहित से जुड़े अहम मुद्दे पर कितनी तेजी से संज्ञान लेता है।
Tags:
Bihar