Subscribe Us

Jamui: साइकिल यात्रा ने खैरा के नवडीहा में किया वृक्षारोपण, दी पर्यावरण संरक्षण की प्रेरणा

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 13 अप्रैल 2025, रविवार : ‘साइकिल यात्रा एक विचार’ द्वारा रविवार को अभियान की 484वीं यात्रा का आयोजन किया गया। यात्रा की शुरुआत जमुई प्रखंड परिसर से हुई और खैरा प्रखंड के नवडीहा गांव तक टोली ने अपनी यात्रा पूरी की।

इस यात्रा का नेतृत्व संस्थापक सदस्य हरेराम कुमार सिंह ने किया। नवडीहा निवासी अमित कुमार सिंह की निजी भूमि पर उनकी माता अनिता देवी की स्मृति में फलदार और लकड़ी के पौधों का वृक्षारोपण किया गया।

यात्रा के दौरान टोली ने ग्रामीण इलाकों, गली-मोहल्लों और चौराहों पर रुक-रुककर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। सदस्य राहुल ऋतुराज कुमार ने कहा, "जब आप एक पेड़ लगाते हैं, तो आप सिर्फ एक पौधा नहीं बल्कि उम्मीद बोते हैं। पेड़ हमारे अस्तित्व के लिए अत्यंत आवश्यक हैं।"

वहीं, संदीप रंजन ने कहा, "पेड़ हर समुदाय का अभिन्न हिस्सा होते हैं। हमें पेड़ लगाने को अपनी आदत बनानी चाहिए। हर दिन हमें वृक्षारोपण दिवस की तरह मनाना चाहिए।"

आज की यात्रा में अजीत कुमार, राहुल सिंह, सिंटू कुमार, संजय कुमार, लक्ष्मण मोदी सहित अन्य सक्रिय सदस्य और नवडीहा के ग्रामीण अभिषेक सिंह, आशु सिंह, अंकित, उदय, सौरभ, अमित सिंह आदि उपस्थित रहे।

‘साइकिल यात्रा एक विचार’ का यह अभियान लगातार जन-जागरूकता और पर्यावरण के प्रति समर्पण का संदेश दे रहा है, जो जिले में हरियाली और सकारात्मक सोच के संचार में अहम भूमिका निभा रहा है।