Subscribe Us

Jamui: बंधौरा में बजरंगबली मंदिर का विधायक दामोदर रावत ने किया भव्य उद्घाटन

जमुई/बिहार (Jamui/Bihar), 13 अप्रैल 2025, रविवार : जमुई जिला अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड के मौरा पंचायत स्थित बंधौरा गांव में शनिवार को श्री हनुमान जन्मोत्सव के पावन अवसर पर श्री श्री 108 बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा विधिवत रूप से संपन्न हुई। इस मौके पर नवनिर्मित बजरंगबली मंदिर का भव्य उद्घाटन झाझा विधायक दामोदर रावत ने फीता काटकर किया।

विधायक रावत ने कहा, "बंधौरा ग्राम में श्री हनुमान जयंती के शुभ अवसर पर श्री श्री 108 बजरंगबली की प्राण प्रतिष्ठा में सम्मिलित होना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। यह मंदिर क्षेत्रवासियों की आस्था और श्रद्धा का प्रमुख केंद्र बनेगा।"

गौरतलब है कि मंदिर स्थापना को लेकर 9 अप्रैल को कलश यात्रा निकाली गई थी। इसके बाद तीन दिवसीय वास कार्यक्रम आयोजित किया गया। शनिवार को प्राण प्रतिष्ठा के बाद दोपहर 2 बजे से 24 घंटे के अखंड सीता राम धुन की शुरुआत हुई, जिसकी पूर्णाहुति रविवार 13 अप्रैल को होगी।

इस धार्मिक आयोजन में मुख्य यजमान के रूप में अमर किशोर प्रसाद, लकी कुमारी, सुबोध रावत व कविता देवी सम्मिलित रहे। पूरे पूजन कार्यक्रम को आचार्य मदन पांडेय एवं सहयोगी बमशंकर पांडेय के मार्गदर्शन में संपन्न कराया गया।

इस मौके पर आयोजन की सफलता सुनिश्चित करने में ग्रामीणों की भी अहम भूमिका रही। ब्रजकिशोर प्रसाद, किस्टो रावत (पैक्स अध्यक्ष), दीनानाथ मंडल, राजेश कुमार मंडल, अमरजीत कुमार, प्रफुल्ल कुमार, सोनू कुमार, गोपाल रावत, सत्यार्थी कुमार, संदीप कुमार, गुलज़ारी कुमार, मनीष कुमार, रवि कुमार समेत कई ग्रामीणों ने समर्पित भाव से योगदान दिया।

बंधौरा में यह आयोजन धार्मिक और सांस्कृतिक एकता का प्रतीक बनकर क्षेत्र में आस्था की नई मिसाल स्थापित कर रहा है।