जमुई/बिहार, 18 मई 2025, रविवार : बीड़ी उद्योग से जुड़े मजदूरों की सेहत को प्राथमिकता देते हुए जमुई जिला अंतर्गत झाझा प्रखंड के जामुखरैया पंचायत अंतर्गत ढीबा गांव में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर समग्र सेवा और डॉ. सिन्हाज़ हेल्थकेयर एंड रिसर्च फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने हिस्सा लिया।
शिविर की अगुवाई समग्र सेवा की समन्वयक आनंदिता शर्मा और डॉ. सिन्हाज़ फाउंडेशन के सीईओ सुशांत साईं सुंदरम ने की। वहीं जांच और परामर्श का दायित्व संभाला अनुभवी चिकित्सक डॉ. उत्कर्ष कुमार ने, जिन्होंने एक-एक कर ग्रामीणों की जांच की और उन्हें जरूरी सुझाव व दवाइयां दीं।
इस स्वास्थ्य शिविर में दांतों की जांच, खांसी-बुखार, रक्तचाप, मधुमेह, मौसमी बीमारियाँ और पोषण संबंधी समस्याएं प्रमुख रूप से जांच के दायरे में रहीं। ग्रामीणों को उनके लक्षणों के आधार पर प्राथमिक परामर्श और आवश्यक दवाएं दी गईं।
★ बीड़ी मजदूरों के लिए विशेष योजना
शिविर का फोकस खासतौर पर बीड़ी उद्योग से जुड़े मजदूरों पर रहा, जो स्वास्थ्य सुविधाओं से अक्सर वंचित रह जाते हैं। समग्र सेवा के पर्यवेक्षक कुंदन मुरारी ने बताया, “ढीबा गांव में बड़ी संख्या में लोग बीड़ी निर्माण से जुड़े हैं। हमारा उद्देश्य है कि इन्हें समय पर स्वास्थ्य जांच और सही परामर्श मिल सके।”
★ स्वास्थ्य सेवा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना लक्ष्य
डॉ. सिन्हाज़ फाउंडेशन के सीईओ सुशांत साईं सुंदरम ने कहा, “हमारी कोशिश है कि ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले कामगारों को भी वह स्वास्थ्य सुविधा मिले, जो अब तक शहरों तक सीमित रही है। समय पर जांच से गंभीर बीमारियों को रोका जा सकता है।”
★ शिविर में रही ये टीमें मौजूद
इस अवसर पर डॉ. सिन्हाज़ फाउंडेशन से विकास कुमार, सोनू कुमार, रोहित कुमार झा और अजय कुमार, जबकि समग्र सेवा से राहुल, विकास कुमार, अनीता देवी, साधना देवी और सबीना कुमारी की सक्रिय उपस्थिति रही।
★ ग्रामीणों ने जताई सराहना
स्थानीय ग्रामीणों ने इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि उन्हें पहली बार इतनी सुविधाजनक जांच और परामर्श एक ही जगह पर मिला है। लोगों ने भविष्य में भी ऐसे शिविरों की निरंतरता की मांग की।
Tags:
Bihar