Jamui: गिद्धौर प्रखंड के कुंधुर पंचायत में आयोजित हुआ टोला विशेष विकास शिविर

जमुई/बिहार, 17 मई 2025 : अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग के बिहार महादलित विकास मिशन के अंतर्गत शनिवार को डॉ. आंबेडकर समग्र सेवा अभियान के तहत एक विशेष विकास शिविर का आयोजन किया गया। यह शिविर ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के अंतर्गत गिद्धौर प्रखंड के कुंधुर पंचायत स्थित पासवान टोला में आयोजित हुआ।

इस शिविर का मुख्य उद्देश्य महादलित समुदाय को सरकार की विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ना और उन्हें योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ पहुंचाना था। ग्रामीणों को सरकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ-साथ मौके पर ही आवेदन, पंजीकरण और परामर्श जैसी सेवाएं उपलब्ध कराई गईं।

कार्यक्रम में गिद्धौर प्रखंड विकास पदाधिकारी ई. सुनील कुमार, प्रखंड कल्याण पदाधिकारी निलेश कुमार, शिविर प्रभारी राजीव कुमार, आईटी सहायक महेश कुमार ठाकुर, डाटा एंट्री ऑपरेटर रंजीत कुमार और विकास मित्र दिनेश कुमार की विशेष उपस्थिति रही।

स्थानीय जनप्रतिनिधियों में कुंधुर पंचायत के मुखिया रामबचन पासवान, पूर्व मुखिया पवन कुमार और समाजसेवी वीरेंद्र दास पासवान ने भी अपनी भागीदारी निभाई। शिविर में बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण उपस्थित रहे, जिन्होंने विभिन्न योजनाओं से जुड़कर लाभ प्राप्त किया।

इस अवसर पर अधिकारियों ने लोगों को शिक्षा, स्वास्थ्य, आवास, वृद्धावस्था पेंशन, राशन कार्ड, और छात्रवृत्ति सहित कई सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी। मौके पर ही कई आवेदनों की स्वीकृति की प्रक्रिया भी प्रारंभ की गई।

इस तरह के विकास शिविर सरकारी सेवाओं को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने का सशक्त माध्यम बनते जा रहे हैं। इससे न केवल लोगों में जागरूकता बढ़ रही है, बल्कि वंचित समुदायों को समाज की मुख्यधारा से जोड़ने में भी मदद मिल रही है।
और नया पुराने