Jamui: साइकिल यात्रा ने खैरमा स्थित जमुई कॉलेज ऑफ फार्मेसी में पौधारोपण कर किया जागरूक

जमुई/बिहार, 17 मई 2025। पर्यावरण जागरूकता और सामाजिक सरोकारों को लेकर समर्पित संगठन ‘साइकिल यात्रा - एक विचार’ की 489वीं यात्रा आज सफलतापूर्वक संपन्न हुई। यह यात्रा जमुई प्रखंड परिसर से प्रारंभ होकर खैरमा स्थित जमुई कॉलेज ऑफ फार्मेसी तक आयोजित की गई।

यात्रा का नेतृत्व सक्रिय सदस्य आकाश कुमार ठाकुर ने किया, जबकि पौधारोपण कार्यक्रम की जिम्मेदारी सदस्य सिंटू कुमार ने निभाई। कॉलेज की निजी भूमि पर अमरूद, अनार, महोगनी, औंरा, शरीफा समेत कई उपयोगी और छायादार पौधों का रोपण किया गया।

इस अवसर पर सक्रिय सदस्य शेषनाथ रॉय ने वृक्षारोपण के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा, “पेड़-पौधे जीवन के आधार हैं। इनके बिना न तो प्राणवायु संभव है, न ही भोजन। यदि वृक्ष न रहे तो यह धरती एक पत्थर और रेगिस्तान में तब्दील हो जाएगी।”

वहीं सदस्य अजीत कुमार ने कहा, “वृक्षों से ही हमें फल, सब्ज़ियाँ और अनाज जैसे आवश्यक खाद्य पदार्थ मिलते हैं। इन्हें जीवन साथी और सच्चा दोस्त कहना अतिशयोक्ति नहीं, बल्कि यथार्थ है।”

आज की यात्रा में अजीत कुमार, हरेराम कुमार सिंह, राहुल कुमार सिंह, रामविलास सांडिल, आकाश कुमार ठाकुर, शेषनाथ रॉय, सिंटू कुमार और संजय कुमार सहित कई सदस्य उपस्थित रहे। कार्यक्रम में स्थानीय कर्मी रोशन जी और अमित कुमार ने भी भागीदारी निभाई।

‘साइकिल यात्रा - एक विचार’ की यह पहल न केवल स्वास्थ्य और जागरूकता की दिशा में कार्य कर रही है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक सशक्त संदेश दे रही है। संस्था की लगातार यात्राएं समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की प्रेरणा बन रही हैं।
और नया पुराने