जमुई/बिहार, 18 मई 2025। बिहार पंचायत-नगर प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष आनंद किशोर सिंह ने शुक्रवार को राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी), पटना को पत्र भेजकर ‘समग्र स्कूल रूपरेखा–2025’ के तहत स्कूलों में समय सारिणी और अवकाश नीति लागू करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि प्राथमिक विद्यालयों के संचालन में शिक्षकों को अधिकतम 5.5 घंटे कार्य करना चाहिए, जिसमें 4.5 घंटे शिक्षण और शेष समय मूल्य आधारित शिक्षा, खेल-कूद तथा रचनात्मक गतिविधियों के लिए हो। इसके साथ ही स्कूल अवधि, शिक्षण अवधि, मध्याह्न भोजन समय आदि का स्पष्ट निर्धारण करने की जरूरत बताई गई है।
पत्र में यह भी सुझाव दिया गया है कि सप्ताह में दो दिन पूर्ण अवकाश होना चाहिए – प्रत्येक रविवार और प्रथम व तृतीय शनिवार को। शेष शनिवार को 'सृजनात्मक दिवस' के रूप में मनाया जाए, जिसमें बालसभा, खेल, पुस्तकालय गतिविधि आदि कराई जाएं।
इसके अतिरिक्त, वार्षिक शिक्षण कार्यदिवसों की संख्या प्राथमिक स्तर पर 200 और उच्च प्राथमिक स्तर पर 220 होनी चाहिए। इससे छात्रों में नवाचार और रचनात्मकता को बढ़ावा मिलेगा।
Tags:
Bihar