जमुई/बिहार। "साइकिल यात्रा एक विचार" नामक युवाओं की एक अनोखी पहल ने रविवार को अपनी 500वीं यात्रा पूरी कर एक नया इतिहास रच दिया। इस यादगार यात्रा की शुरुआत जमुई के ब्लॉक परिसर से होकर गौरा पंचायत के प्रसिद्ध गौरा पहाड़ तक की गई। यात्रा के समापन अवसर पर शिव मंदिर परिसर में युवाओं ने सैकड़ों औषधीय, फलदार, फूलों एवं छायादार पौधों का रोपण कर यह संदेश दिया कि कोई भी कार्य सिर्फ संकल्प से होता है, न कि संसाधनों की मोहताज होती है।
इस पर्यावरण जागरूकता अभियान की शुरुआत वर्ष 2016 में कुछ युवाओं द्वारा की गई थी। आज यह मुहिम ना केवल जिले बल्कि राज्य और देश की सीमाओं से निकलकर अंतरराष्ट्रीय पहचान बना चुकी है। राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित चिनबेरिया गांव निवासी अर्जुन मंडल ने उपस्थित युवाओं की प्रशंसा करते हुए कहा कि जमुई के ये युवा वास्तव में प्रेरणास्रोत हैं, जिन्होंने गौरा पहाड़ जैसे वीरान स्थल को हरियाली में बदलने का बीड़ा उठाया।
मंच के सक्रिय सदस्य संदीप कुमार रंजन ने बताया कि यह 500वीं यात्रा आसान नहीं रही। आर्थिक संसाधनों की कमी, लोगों की नकारात्मक टिप्पणियां और मौसम की मार के बावजूद सभी युवाओं ने संकल्प के साथ हर यात्रा को पूर्ण किया। उन्होंने कहा कि गर्मी की तपिश हो या सर्दी की ठिठुरन, त्योहार हो या पारिवारिक व्यस्तता, हमारी साइकिल यात्रा कभी नहीं रुकी।
सदस्य हरेराम कुमार सिंह ने गर्वपूर्वक बताया कि आज मंच के प्रयासों की गूंज देश ही नहीं विदेशों तक पहुंच रही है। अब तक दर्जनों जिला, राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार इस मंच को मिल चुके हैं।
सदस्य आकाश कुमार ठाकुर ने कहा कि त्योहारों को पर्यावरण के अनुकूल बनाने की जरूरत है। अगर समय रहते हम नहीं चेते, तो दिल्ली जैसे हालात हर जगह बन सकते हैं। इसीलिए हर उत्सव को पौधारोपण जैसे स्थायी और सकारात्मक कार्यों से यादगार बनाना चाहिए।
इस ऐतिहासिक यात्रा में राहुल ऋतुराज, सोनू कुमार पटेल, आकाश कुमार ठाकुर, शेषनाथ राय, हरेराम कुमार सिंह, राहुल सिंह, लक्ष्मण मोदी, संतोष कुमार, संजय कुमार, सिंटू कुमार साहू, अजीत कुमार, रंधीर कुमार, संदीप कुमार रंजन समेत कई युवा शामिल रहे। बच्चों में छोटी, मोनू, गोलू और लक्ष्मी कुमार जैसे नन्हे पर्यावरण प्रेमी भी इस मुहिम का हिस्सा बने। यह यात्रा सिर्फ साइकिलों की नहीं, बल्कि संकल्प, समर्पण और सकारात्मक सोच की यात्रा बन गई है, जो आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत बनी रहेगी।
Tags:
Bihar