आयुर्वेद से ही संभव है खान-पान जनित बीमारियों का समूल उपचार : अभिनीत सेतू

जमुई/बिहार। बदलती जीवनशैली और अनियमित खान-पान के चलते बढ़ती बीमारियों से बचाव के लिए आयुर्वेद ही एकमात्र स्थायी समाधान है। यह बात जमुई जिला अंतर्गत अलीगंज प्रखंड के अलीगंज बाजार स्थित बुद्धा मैरिज हॉल में आयोजित स्वास्थ्य जागरूकता अभियान कार्यक्रम के दौरान अनुभवी आयुर्वेदाचार्य अभिनीत सेतू ने कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेवी चंद्रशेखर आज़ाद ने की।

सभा को संबोधित करते हुए अभिनीत सेतू ने कहा कि आयुर्वेद कोई साधारण चिकित्सा पद्धति नहीं, बल्कि यह दवा का देवता है। हमारे पूर्वजों की लंबी, स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली इसी आयुर्वेद की देन थी। आज की युवा पीढ़ी इस प्राचीन ज्ञान को भुला चुकी है, जिसके दुष्परिणाम हम सब भुगत रहे हैं। उन्होंने कहा कि अपने दादा-परदादा के स्वास्थ्य और आयु पर गौर कीजिए, वे न केवल शारीरिक रूप से मजबूत थे, बल्कि गंभीर बीमारियों से भी दूर रहते थे। जबकि आज छोटी-छोटी बीमारियों पर भी हमें महंगी इलाज की जरूरत पड़ रही है, जिससे आर्थिक स्थिति भी डगमगा रही है।

अभिनीत सेतू ने हनुमान जी द्वारा संजीवनी बूटी लाने का संदर्भ देते हुए कहा कि भगवान लक्ष्मण को आयुर्वेदिक जड़ी-बूटियों से ही जीवन मिला था। उन्होंने उपस्थित लोगों को खानपान से जुड़ी बीमारियों और उनसे बचाव के आयुर्वेदिक उपायों की जानकारी दी।

कार्यक्रम में बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे। प्रमुख रूप से अजय कुमार रावत, मनोज मेहता, राजकुमार पासवान, भवेश कुमार, रविशंकर सिंह, डॉ. चंद्रदेव कुमार, अनिल सिन्हा, सुनील शर्मा, मुकेश कुमार चौधरी, जितेंद्र कुमार, मसुदन महतो, रवि केसरी, सतीश कुमार, पैक्स अध्यक्ष सुधीर कुमार, पोखन सिंह, मो. मुमताज़, मो. नेहाल समेत कई गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में सभी ने आयुर्वेद के प्रचार-प्रसार का संकल्प लिया।
और नया पुराने