बिहार की पहली 'नमो भारत रैपिड रेल' हुई सुपरहिट, जयनगर से पटना तक एसी कोच में आरामदायक सफर

पटना/बिहार। बिहार की पहली मेट्रो सुविधा से युक्त 'नमो भारत रैपिड रेल' लोगों के बीच तेजी से लोकप्रिय हो रही है। खासतौर पर बरौनी और समस्तीपुर जैसे क्षेत्रों से भारी संख्या में यात्री इस सेवा का लाभ उठा रहे हैं।

यह ट्रेन जयनगर से पटना के बीच समस्तीपुर और बरौनी के रास्ते सप्ताह में छह दिन चलाई जा रही है। पूरी तरह से एसी जनरल कोचों से सुसज्जित इस ट्रेन का किराया महज 1.2 रुपये प्रति किलोमीटर रखा गया है, जो यात्रियों के लिए बेहद किफायती है।

समय सारणी:
गाड़ी संख्या 94803: जयनगर से पटना — यह ट्रेन 25 अप्रैल से हर रविवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन सुबह 5:00 बजे जयनगर से प्रस्थान कर 10:30 बजे पटना जंक्शन पहुंचेगी।

गाड़ी संख्या 94804: पटना से जयनगर — यह ट्रेन हर शनिवार छोड़कर सप्ताह में 6 दिन शाम 6:05 बजे पटना से चलकर रात 11:45 बजे जयनगर पहुंचेगी।


प्रमुख ठहराव:
मधुबनी, सकरी, दरभंगा, समस्तीपुर, बरौनी, मोकामा, बाढ़

इस ट्रेन में कुल 16 एसी कोच लगाए गए हैं। विशेष बात यह है कि इस ट्रेन की ऑनलाइन बुकिंग उपलब्ध नहीं है। यात्रियों को टिकट केवल नमो भारत रैपिड रेल के UTS काउंटर से ही लेना होगा।

इस आधुनिक और तेज़ रफ्तार ट्रेन सेवा ने न सिर्फ यात्रा को आरामदायक बनाया है, बल्कि लोगों को समय की भी बड़ी बचत हो रही है।
और नया पुराने