जमुई/बिहार, 17 मई 2025। जिला शिक्षा पदाधिकारी, योजना एवं लेखा, जमुई द्वारा जारी एक पत्र में मंझवा मध्य विद्यालय, खैरा के 6 शिक्षकों पर ई-शिक्षा को पोर्टल पर उपस्थिति दर्ज न करने को लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया है।
शिक्षकों के नाम और गड़बड़ियों की विस्तृत जानकारी ई-शिक्षक पोर्टल की जांच में सामने आई, जिसमें कई दिनों तक 'इन' और 'आउट' सेल्फी अपलोड नहीं की गई थी या फिर अनुपस्थित रहते हुए भी उपस्थिति दर्शाई गई थी।
गड़बड़ी में शामिल शिक्षकों के नाम इस प्रकार हैं:
1. अनील कुमार – 10 दिन IN और 14 दिन OUT अटेंडेंस सेल्फी दर्ज नहीं।
2. रेणु कुमारी सिंह – 18 दिन OUT अटेंडेंस सेल्फी नहीं, 7 अप्रैल को सेल्फी एक अन्य शिक्षक द्वारा की गई।
3. ज्योति कुमारी रजक – 28 फरवरी से कोई भी सेल्फी दर्ज नहीं।
4. मुकेश कुमार – मार्च 22 से अप्रैल 30 तक सिर्फ 3 दिन अटेंडेंस सेल्फी दर्ज।
5. विनोद कुमार – 10 दिन OUT अटेंडेंस सेल्फी नहीं, 3 अप्रैल को OUT सेल्फी अन्य शिक्षक द्वारा की गई।
6. तृप्ति कुमारी सिंह – 9 दिन IN और 11 दिन OUT अटेंडेंस सेल्फी नहीं, 2 अप्रैल को सेल्फी अन्य शिक्षक द्वारा की गई।
जिला कार्यालय ने स्पष्ट किया है कि शिक्षक-शिक्षिकाओं द्वारा Teacher ID और School ID से उपस्थिति दर्ज नहीं की जा रही है, जिससे पोर्टल पर भ्रम की स्थिति उत्पन्न हो रही है।
आदेश में कहा गया है कि संबंधित शिक्षक/शिक्षिकाएं पत्र निर्गत होने के 48 घंटे के अंदर स्वयं उपस्थित होकर अपना स्पष्टीकरण दें अन्यथा आगे की अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।
Tags:
Bihar