जमुई/बिहार। छठ पर्व केवल आस्था और आराधना का पर्व नहीं, बल्कि यह प्रकृति और पर्यावरण से जुड़ाव का उत्सव भी है। इसी संदेश को जन-जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से साइकिल यात्रा एक विचार, जमुई के सदस्यों ने अपनी 412वीं यात्रा के तहत रविवार को एक साइकिल रैली निकाली। यात्रा की शुरुआत श्री कृष्णा स्टेडियम, जमुई से की गई, जो कल्याणपुर, सोनपे होते हुए बालाडीह गांव पहुंची। गांव में पहुंचकर संगठन के सदस्यों ने पौधारोपण किया और ग्रामीणों को हरियाली व स्वच्छता का संदेश दिया।
इस मौके पर संगठन के सदस्य टिंकू पासवान ने कहा कि “छठ पूजा प्रकृति, जल और सूर्य से जुड़ी हुई है। इसलिए इस पर्व के दौरान पौधारोपण करना हमारी प्रकृति के प्रति श्रद्धा और जिम्मेदारी दोनों का प्रतीक है।”
यात्रा के दौरान मदन मोहन के पुत्र हर्ष राज के जन्मदिन को भी विशेष रूप से मनाया गया। इस अवसर पर करीब चार दर्जन बच्चों को शिक्षण सामग्री और पौधे वितरित किए गए। साथ ही छठ व्रतियों को भी एक-एक पौधा भेंट किया गया।
शैलेश भारद्वाज और मदन कुमार ने इस अवसर पर कहा कि “जन्मदिन को बेवजह खर्च करने के बजाय समाज के हित में मनाना चाहिए। यदि हर व्यक्ति अपने जन्मदिन पर एक पौधा लगाए और उसकी देखभाल करे, तो यह धरती के लिए सबसे बड़ा उपहार होगा।”
उन्होंने आगे कहा कि छोटे-छोटे प्रयास बड़े बदलाव ला सकते हैं। अगर हर परिवार एक पौधा लगाए, तो आने वाले वर्षों में धरती फिर से हरियाली से भर जाएगी।
इस कार्यक्रम में अंशिका मिश्रा, ॐ आनंद मिश्रा, गोलू कुमार, पंकज कुमार, अरुणेश मिश्रा, संकेत सिंह, शुभम कुमार, शैलेश भारद्वाज, टिंकू पासवान, विवेक कुमार, सोनाक्षी कुमारी, अर्चना कुमारी, रिया कुमारी, मुन्नी कुमारी, राजीव कुमार, धोनी कुमार, गोपी कुमार, गौरी कुमारी, चंदा कुमारी, काजल कुमारी, उषा कुमारी, धन्शु कुमार, राज कुमार, शिवानी कुमारी, गुलशन कुमार सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के अंत में आवासीय संत एम.एस. पब्लिक स्कूल के निदेशक मदन कुमार और विद्यालय के शिक्षकों ने भी पौधारोपण में भाग लिया और बच्चों को पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूक रहने की अपील की।
संगठन की इस पहल ने न सिर्फ छठ पर्व को और अर्थपूर्ण बनाया, बल्कि यह संदेश भी दिया कि “प्रकृति की पूजा केवल आस्था नहीं, बल्कि हमारी जिम्मेदारी है।”
Tags:
Bihar

