रावलपिंडी स्टेडियम पर ड्रोन हमला, PSL मैच रद्द, किरेन रिजिजू बोले— ऑपरेशन सिंदूर जारी है

रावलपिंडी/नई दिल्ली : पाकिस्तान के रावलपिंडी से एक बड़ी खबर सामने आई है। शहर के प्रसिद्ध क्रिकेट स्टेडियम पर हुए ड्रोन हमले में स्टेडियम का एक हिस्सा पूरी तरह तबाह हो गया है। यह वही स्टेडियम है जहां आज पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) का अहम मैच खेला जाना था। हमले के कारण मुकाबले को रद्द कर दिया गया है।

घटना के बाद पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है, जबकि सुरक्षा एजेंसियां जांच में जुट गई हैं। हमले के पीछे की मंशा और जिम्मेदार पक्षों को लेकर अभी तक आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

इधर, भारत में हुई सर्वदलीय बैठक के बाद केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, "ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है, यह एक ऑन गोइंग ऑपरेशन है।" हालांकि उन्होंने इस ऑपरेशन का सीधा संबंध रावलपिंडी हमले से जोड़ने से इनकार किया, लेकिन बयान को रणनीतिक दृष्टिकोण से अहम माना जा रहा है।

हमले की गंभीरता को देखते हुए दोनों देशों की सुरक्षा एजेंसियों और अंतरराष्ट्रीय खेल संगठनों की नजर इस घटनाक्रम पर है।
और नया पुराने