UP: ग्रेटर नोएडा में 21 वर्षीय युवक की सरेराह गोली मारकर हत्या, पुरानी रंजिश का मामला

ग्रेटर नोएडा/उत्तर प्रदेश। दनकौर थाना क्षेत्र के मंडी श्याम इलाके में सोमवार देर शाम उस वक्त सनसनी फैल गई जब भरे बाजार में बाइक सवार बदमाशों ने 21 वर्षीय युवक को सरेराह गोली मार दी। घायल युवक को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

मृतक की पहचान विशाल के रूप में हुई है, जो पूर्व में हत्या के एक मामले में आरोपी रह चुका था और करीब छह महीने पहले ही जेल से जमानत पर बाहर आया था। वारदात के बाद घटनास्थल पर हड़कंप मच गया और मौके पर पुलिस बल तथा फॉरेंसिक टीम पहुंचकर जांच में जुट गई। शुरुआती जांच में मामला पुरानी रंजिश का बताया जा रहा है।

पुलिस ने एक आरोपी विपिन को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि दो अन्य आरोपी—राहुल और शनि—की तलाश की जा रही है। घटना स्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और कई संदिग्धों से पूछताछ भी की जा रही है।

वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों का कहना है कि जल्द ही फरार आरोपियों को भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा। इस वारदात ने इलाके में दहशत का माहौल बना दिया है और स्थानीय लोगों में आक्रोश देखा जा रहा है।
और नया पुराने