UP: जनशिकायतों के निस्तारण में श्रावस्ती बना नंबर वन, DM अजय कुमार द्विवेदी की बड़ी उपलब्धि

श्रावस्ती/उत्तर प्रदेश। यूपी शासन द्वारा जारी आईजीआरएस रैंकिंग (इंटीग्रेटेड ग्रिवांस रिड्रेसल सिस्टम) में श्रावस्ती ज़िले ने प्रदेश भर में पहला स्थान हासिल किया है। यह उपलब्धि डीएम अजय कुमार द्विवेदी के नेतृत्व में प्रशासन की जनसेवा के प्रति प्रतिबद्धता और दक्षता का प्रमाण मानी जा रही है।

डीएम अजय कुमार द्विवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में जनशिकायतों का समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाता है। साथ ही, हर शिकायत पर आने वाले फीडबैक को गंभीरता से लेकर उस पर काम किया जाता है, जिससे जनता का भरोसा कायम हो सके।

इसी कुशल रणनीति और ज़मीनी कामकाज के चलते श्रावस्ती को राज्य स्तर पर पहला स्थान मिला है। रैंकिंग में सोनभद्र तीसरे और अमेठी चौथे स्थान पर रहे।

यह सफलता न सिर्फ जिला प्रशासन की सक्रियता को दर्शाती है, बल्कि शासन की योजनाओं को आमजन तक प्रभावी रूप से पहुंचाने की दिशा में एक अहम कदम है।
और नया पुराने