हमीरपुर/उत्तर प्रदेश। शादी के सपनों में रंग भरने आए दूल्हे और उसके परिवार के लिए यह शादी एक दिल दहला देने वाले धोखे में बदल गई। हमीरपुर जिले में शादी के महज तीन दिन बाद ही एक नवविवाहिता ससुराल से नकदी और जेवरात समेटकर फरार हो गई। हैरानी तब हुई जब गन्ने के खेत में उसके शादी के कपड़े मिले और ड्रोन उड़ाकर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। मामला सामने आते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया।
घटना जिले के बिलरख गांव की है। यहां के निवासी दयाराम सैनी ने 90 हजार रुपये देकर अपने बेटे राहुल सैनी की शादी कानपुर नगर के रेवना की एक युवती से करवाई थी। शादी हर्षोल्लास से संपन्न हुई थी और परिवार में प्रीतिभोज की तैयारियां चल रही थीं। लेकिन शादी के तीसरे दिन रात में दुल्हन घर से बाहर की कुंडी लगाकर फरार हो गई।
सुबह जब परिजन जागे तो घर का दरवाजा बंद पाया और दुल्हन नदारद थी। गांव वालों की मदद से तलाश शुरू की गई। गन्ने के खेत में दुल्हन के कपड़े पड़े मिले, जिससे एक अनहोनी की आशंका हुई। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए ग्रामीणों ने ड्रोन की मदद से खेतों में तलाशी ली, लेकिन दो घंटे की खोजबीन के बावजूद दुल्हन का कुछ पता नहीं चला।
बाद में जब घर की तलाशी ली गई, तो पता चला कि दुल्हन घर में रखे करीब 50 हजार रुपये नकद और 80 हजार रुपये के जेवर—जिनमें मंगलसूत्र, बिछिया और पायलें शामिल थीं—लेकर फरार हो चुकी है। गांव में लगे एक सीसीटीवी कैमरे में देर रात दो बजे दुल्हन को अकेले जाते हुए देखा गया।
दयाराम सैनी का आरोप है कि शादी के पहले दुल्हन कुछ दिन बिचौलियों के घर रुकी थी और उन्हीं की मिलीभगत से यह साजिश रची गई। इस बीच सूचना मिलते ही यूपी 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल शुरू की।
इस संबंध में बोधगया थाना प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है, लेकिन मामला गंभीर है। तहरीर मिलते ही विधिसम्मत कार्रवाई की जाएगी। यह मामला प्रदेश में लुटेरी दुल्हनों के गिरोह की आशंका को एक बार फिर उजागर करता है, जिससे आम लोग सतर्क होने को मजबूर हैं। फिलहाल पुलिस मामले की गहराई से जांच में जुटी है।
Tags:
Uttar Pradesh