जमुई/बिहार। केकेएम कॉलेज, जमुई में शनिवार को प्रो. कंचन गुप्ता ने नए प्रधानाचार्य के रूप में अपना पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर कॉलेज परिसर में सकारात्मक ऊर्जा का माहौल देखने को मिला।
पदभार ग्रहण के पश्चात अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (ABVP) जमुई नगर इकाई की टीम ने प्रो. कंचन गुप्ता से शिष्टाचार मुलाकात की और पुष्पगुच्छ भेंट कर उनका अभिनंदन किया। भेंट के दौरान संगठन के कार्यकर्ताओं ने कॉलेज के शैक्षणिक एवं छात्र हित से जुड़े मुद्दों पर भी चर्चा की।
इस दौरान उपस्थित प्रमुख सदस्यों में एबीवीपी नगर मंत्री अभिनव दुबे, एबीवीपी जमुई के एसएफएस प्रमुख सत्यम कुमार, पूर्व जिला संयोजक शांतनु सिंह, केकेएम कॉलेज छात्र संघ अध्यक्ष सीपू परिहार, पूर्व नगर मंत्री अमन कुमार सिंह चंदेल, प्रवेश कुमार, अनुज आर्यन, सीपू सिन्हा सहित अन्य कार्यकर्ता शामिल रहे।
नव नियुक्त प्रधानाचार्य प्रो. कंचन गुप्ता ने कहा कि कॉलेज में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और अनुशासित शैक्षणिक वातावरण की स्थापना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। छात्र-छात्राओं के समग्र विकास के लिए सकारात्मक और रचनात्मक प्रयास किए जाएंगे।
वहीं एबीवीपी नगर मंत्री अभिनव दुबे ने कहा कि हमारा संगठन सदैव छात्र हितों के लिए कार्य करता आया है और आने वाले समय में कॉलेज के शैक्षणिक विकास में हर संभव सहयोग देता रहेगा। प्रो. कंचन गुप्ता के नेतृत्व में कॉलेज निश्चित रूप से प्रगति की नई ऊंचाइयों को छुएगा।
Tags:
Bihar