Jamui: राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस पर किड्जी प्ले स्कूल में डेंटल चेकअप आयोजित, 150 बच्चों की हुई जांच

जमुई/बिहार, 1 जुलाई 2025 : राष्ट्रीय डॉक्टर दिवस के अवसर पर मंगलवार को ज़ी नेटवर्क के किड्जी प्ले स्कूल, माहिसौरी में एक विशेष डेंटल चेकअप कैंप का आयोजन किया गया। इस स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम में जमुई की प्रसिद्ध डेंटिस्ट डॉ. रिंकी ने बच्चों के दांतों की जांच की और उन्हें मौखिक स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया।

इस दौरान डॉ. रिंकी ने करीब 150 बच्चों के दांतों की जांच की और उन्हें नियमित ब्रश करने, मीठा कम खाने तथा साल में कम से कम दो बार डेंटल चेकअप कराने की सलाह दी। उन्होंने कहा, "स्वास्थ्य ही सबसे बड़ा धन है और शरीर को स्वस्थ रखने के लिए मुंह और दांतों की सफाई व देखभाल बेहद ज़रूरी है।"

डॉ. रिंकी के मिलनसार स्वभाव और विशेषज्ञ मार्गदर्शन से बच्चे काफी प्रभावित दिखे। कैंप में श्रेयांश, अय्यांश, हर्ष, अनुराग आर्यन, रुद्र, परी, रुद्रांश, आरुषि, अनामिका, प्रिया और आरोही सहित कई बच्चों ने भाग लिया।

इस सफल आयोजन में शिक्षिकाओं पूनम मैम, नंदिनी मैम, अंजू मैम, सहायक सोनी सिंह, गौरीशंकर सर सहित समस्त स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।

कार्यक्रम के अंत में स्कूल निदेशक सचिराज पद्माकर ने कहा, "डॉक्टर समाज के रीढ़ की हड्डी हैं। उनके बिना स्वस्थ समाज की कल्पना अधूरी है। डॉक्टरों की सेवा और समर्पण को नमन करते हुए इस दिवस पर बच्चों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता फैलाना हमारा प्रयास है।"

यह कार्यक्रम न केवल बच्चों के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी रहा, बल्कि उनके भीतर स्वच्छता के प्रति जिम्मेदारी का भाव भी उत्पन्न किया।
और नया पुराने