लखनऊ/उत्तर प्रदेश। राजधानी के ठाकुरगंज क्षेत्र अंतर्गत कंघी टोला इलाके में पानी की भीषण किल्लत और सफाई व्यवस्था की बदहाली से त्रस्त लोगों का गुस्सा रविवार को फूट पड़ा। नाराज़ स्थानीय निवासियों ने इलाके के सभासद के घर का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की।
प्रदर्शनकारियों का कहना था कि लंबे समय से इलाके में साफ पानी की आपूर्ति बाधित है। लोगों को पीने के पानी के लिए दूर-दराज जाना पड़ रहा है। साथ ही, गंदगी और नालियों की सफाई न होने से संक्रमण का खतरा भी बढ़ गया है। क्षेत्रवासियों ने बताया कि कई बार शिकायत करने के बावजूद न तो जलकल विभाग ने कोई ठोस कदम उठाया और न ही स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने ध्यान दिया।
सभासद के बाहर न निकलने पर प्रदर्शनकारी और भड़क उठे। इसके बाद गुस्साई भीड़ बड़ी संख्या में जलकल विभाग के दफ्तर पहुंच गई और वहां भी जमकर प्रदर्शन किया। लोगों ने विभागीय अधिकारियों से मांग की कि इलाके में तत्काल पानी की व्यवस्था कराई जाए और सफाई कार्य शुरू किया जाए।
प्रदर्शन के दौरान स्थानीय महिलाओं और बुजुर्गों ने भी भाग लिया और प्रशासन के खिलाफ नाराज़गी जताई। लोगों ने चेतावनी दी कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।
इस मामले में जलकल विभाग और नगर निगम की ओर से अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नज़र रखने की बात कही है।
Tags:
Uttar Pradesh