Varanasi: 75 दिवसीय स्वच्छता अभियान का शुभारंभ, पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी करेंगे वार्डों में प्रवास

वाराणसी/उत्तर प्रदेश। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के स्वच्छ भारत मिशन को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से रविवार को वाराणसी शहर दक्षिणी विधानसभा क्षेत्र में 75 दिवसीय स्वच्छता एवं वार्ड प्रवास अभियान का शुभारंभ हुआ। इस अभियान की अगुवाई क्षेत्रीय विधायक एवं पूर्व मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी कर रहे हैं। वे आगामी 2 अक्टूबर तक प्रतिदिन एक वार्ड में प्रवास करेंगे, जनसंपर्क करेंगे और स्वच्छता कार्यों की समीक्षा करेंगे।

सूर्यकुंड वार्ड से हुई शुरुआत
अभियान के पहले दिन की शुरुआत सूर्यकुंड वार्ड से की गई। विधायक डॉ. तिवारी ने प्रातः वार्ड का भ्रमण कर सफाई व्यवस्था का जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान कई स्थानों पर कूड़े के ढेर और टूटे हुए सीवर चेंबर व गलियों की जर्जर स्थिति पर उन्होंने नाराजगी जताई। मौके पर मौजूद ज़ोनल अधिकारियों को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि रोज़ाना सफाई और समय पर कूड़ा उठाव सुनिश्चित किया जाए। साथ ही जल संस्थान और नगर निगम को निर्देश दिया गया कि टूटी नालियों, गली पाटों और सड़कों की तत्काल मरम्मत की जाए।

"समस्या छोटी हो या बड़ी, समाधान प्राथमिकता पर"
डॉ. तिवारी ने स्पष्ट किया कि इस अभियान के दौरान जनता से सीधे संवाद कर समस्याओं को प्राथमिकता पर सुलझाया जाएगा। उन्होंने कहा, "जनता की समस्याएं हमारी जिम्मेदारी हैं। स्वच्छता सिर्फ सरकारी काम नहीं, यह जनभागीदारी से ही सफल हो सकती है।"

"एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत पौधारोपण
स्वच्छता के साथ पर्यावरण संरक्षण को भी अभियान का हिस्सा बनाया गया है। इस अवसर पर डॉ. तिवारी ने "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान के तहत पाँच पौधे लगाए। बच्चों के बीच पेंसिल बॉक्स और चॉकलेट का वितरण कर उन्होंने अभियान को सामाजिक रंग भी दिया।

प्रमुख लोग रहे मौजूद
इस अवसर पर अपर नगर आयुक्त, ज़ोनल अधिकारी, नगर निगम के अधिकारी, मंडल अध्यक्ष राजीव सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष गोपाल जी गुप्ता, पार्षद अनंत राज गुप्ता, श्रवण गुप्ता, मनीष गुप्ता समेत सैकड़ों कार्यकर्ता और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

यह स्वच्छता और जनसंपर्क यात्रा आने वाले दिनों में वाराणसी के हर वार्ड तक पहुँचेगी, जिससे ना सिर्फ़ सफाई व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि जनता और जनप्रतिनिधियों के बीच संवाद भी सशक्त होगा।
और नया पुराने