जमुई/बिहार। जिलेवासियों की समस्याओं के त्वरित समाधान की दिशा में जिलाधिकारी श्री नवीन के निर्देश पर समाहरणालय स्थित कार्यालय प्रकोष्ठ में शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस दरबार की अध्यक्षता विशेष कार्य पदाधिकारी नागमणि वर्मा एवं जिला पंचायत राज पदाधिकारी श्री वीरेंद्र कुमार ने संयुक्त रूप से की। जनता दरबार में जिले के विभिन्न प्रखंडों, पंचायतों एवं नगर परिषद क्षेत्रों से आए नागरिकों ने भूमि विवाद, वृद्धा पेंशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, शिक्षा, स्वास्थ्य, राशन कार्ड, एवं राजस्व संबंधी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए।
अधिकारियों ने सभी मामलों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों को शीघ्र कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कुछ महत्वपूर्ण मामलों का मौके पर ही समाधान कर संबंधित आवेदकों को राहत भी प्रदान की गई। इस त्वरित कार्रवाई से उपस्थित नागरिकों में संतोष का भाव देखने को मिला।
मौके पर विशेष कार्य पदाधिकारी नागमणि वर्मा ने कहा कि जनता दरबार का उद्देश्य जनसमस्याओं का पारदर्शी एवं शीघ्र निपटारा सुनिश्चित करना है। उन्होंने जिलेवासियों से अपील की कि वे प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में उपस्थित होकर अपनी समस्याएं रखें और प्रशासन की इस जनकल्याणकारी पहल का लाभ उठाएं। जनता दरबार के दौरान सभी संबंधित विभागों के पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।
Tags:
Bihar