Jamui: झाझा में विकास की नई पहल, MLA दामोदर रावत ने किया सामुदायिक भवन का शिलान्यास

जमुई/बिहार। जिलांतर्गत झाझा प्रखंड के करहरा पंचायत अंतर्गत आस्ता राय टोला में शनिवार को बहुप्रतीक्षित सामुदायिक भवन निर्माण कार्य की शुरुआत हो गई। इस भवन का निर्माण मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास योजना के तहत 7.5 लाख रुपये की लागत से होगा। शिलान्यास का कार्य क्षेत्रीय जदयू विधायक एवं पूर्व मंत्री दामोदर रावत ने किया।

विधायक ने इस अवसर पर कहा कि ग्रामीणों की वर्षों से लंबित मांग अब पूरी होने जा रही है। यह सामुदायिक भवन न सिर्फ सामाजिक व सांस्कृतिक कार्यक्रमों के लिए उपयोगी होगा, बल्कि पंचायत के विकास में भी अहम भूमिका निभाएगा।

उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की सरकार की योजनाओं का जिक्र करते हुए कहा कि –
- पेंशन राशि 400 रुपये से बढ़ाकर 1100 रुपये की गई।
- 125 यूनिट तक बिजली मुफ्त दी जा रही है।
- युवाओं के लिए नौकरी आवेदन शुल्क घटाकर 100 रुपये कर दिया गया है।

विधायक रावत ने कहा कि एनडीए सरकार के कार्यकाल में शिक्षा, सड़क, बिजली और स्वास्थ्य जैसी बुनियादी सुविधाएं गांव-गांव तक पहुंची हैं। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में क्षेत्र का और तेजी से विकास किया जाएगा।

कार्यक्रम के दौरान जदयू नेता शैलेन्द्र रावत, प्रो. सिद्धेश्वर, बलराम मंडल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण व गणमान्य लोग मौजूद रहे। सभा स्थल पर उमड़े जनसैलाब ने विकास के इस कार्य के प्रति अपनी खुशी और समर्थन व्यक्त किया।

झाझा विधानसभा क्षेत्र का यह नया सामुदायिक भवन आने वाले समय में ग्रामीण गतिविधियों, बैठकों और सांस्कृतिक आयोजनों का प्रमुख केंद्र बनेगा।
और नया पुराने