वाराणसी के 18 पर्यटन स्थलों को ग्लोबल डेस्टिनेशन बनाने की तैयारियों की समीक्षा

वाराणसी/उत्तर प्रदेश। कमिश्नरी सभागार में सोमवार को केंद्र सरकार के पर्यटन मंत्रालय की सचिव वी. विद्यावती की अध्यक्षता में अहम समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक का उद्देश्य वाराणसी के 18 चयनित पर्यटन स्थलों को ग्लोबल डेस्टिनेशन के रूप में विकसित करना रहा।

मंडलायुक्त ने अब तक हुई प्रगति का विस्तृत प्रस्तुतीकरण किया। उन्होंने बताया कि चिन्हित 18 स्थलों को जोड़ने वाले प्रमुख मार्गों पर शिफ्टवाइज सफाई कर्मियों की तैनाती कर उच्चस्तरीय सफाई व्यवस्था सुनिश्चित की गई है। साथ ही, बिजली और केबल के बेतरतीब तारों को हटाकर सुव्यवस्थित किया जा चुका है।

पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए हेरिटेज साइनएज का डिज़ाइन तैयार कर लिया गया है, जिसका क्रियान्वयन जल्द होगा। काशी में 9 नए वॉकिंग टूर और 8 नई टूरिस्ट आइटिनरी तैयार की गई हैं, जिनकी हाल ही में लांचिंग हो चुकी है। काशी और सारनाथ के लिए डिजिटल ब्रोशर बनाने का कार्य प्रगति पर है।

मंडलायुक्त ने आगे बताया कि वाराणसी के पर्यटन सेवा प्रदाताओं का प्रशिक्षण अभियान लगातार जारी है। अब तक 231 नाविक और 318 टैक्सी चालकों को विशेष प्रशिक्षण दिया जा चुका है।

समीक्षा के दौरान सचिव वी. विद्यावती ने अब तक की प्रगति पर संतोष व्यक्त करते हुए शेष कार्यों को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।

बैठक में जिलाधिकारी सत्येंद्र कुमार, नगर आयुक्त अक्षत वर्मा, मुख्य विकास अधिकारी हिमांशु नागपाल, एडीएम सिटी आलोक वर्मा, एडीएम प्रशासन विपिन कुमार, एडीएम एफआर वंदिता श्रीवास्तव, संयुक्त निदेशक पर्यटन दिनेश सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।
और नया पुराने