Badaun : जरीफनगर में पुलिस व बदमाशों के बीच मुठभेड़, 1 बदमाश गोली लगने से घायल, 3 गिरफ्तार

बदायूं (उत्तर प्रदेश)। जरीफनगर थाना क्षेत्र के बागवाला में गुरुवार देर रात पुलिस और चोरी का माल बेचने जा रहे बदमाशों के बीच मुठभेड़ हो गई। पुलिस की घेराबंदी देख बदमाशों ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी।

जवाबी कार्रवाई में पुलिस की ओर से की गई गोलीबारी में एक बदमाश के पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल हो गया। घायल बदमाश को तत्काल इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया।

पुलिस ने मौके से तीन बदमाशों को दबोच लिया है और उनके पास से चोरी का सामान बरामद किया गया है। घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। पुलिस पकड़े गए बदमाशों से पूछताछ कर रही है, जिससे अन्य वारदातों का खुलासा होने की संभावना जताई जा रही है।
और नया पुराने