जमुई/बिहार। शनिवार को जिलांतर्गत गिद्धौर प्रखंड के ऐतिहासिक पंच मंदिर प्रांगण में भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश नेतृत्व एवं जिला अध्यक्ष के निर्देश पर सेवा पखवाड़ा एवं कार्यशाला का भव्य आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष ने की, जिसमें मंडल के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता बड़ी संख्या में शामिल हुए।
मंडल प्रभारी परमेश्वर यादव की विशेष उपस्थिति में आयोजित इस कार्यशाला में तय किया गया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर सेवा पखवाड़ा उत्साहपूर्वक मनाया जाएगा। इसके तहत भाजपा कार्यकर्ता केंद्र और राज्य सरकार द्वारा संचालित सभी जनकल्याणकारी एवं विकास योजनाओं की जानकारी घर-घर तक पहुंचाने का कार्य करेंगे।
नेताओं ने आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर भी कार्यकर्ताओं को दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाएगा ताकि क्षेत्र की विधानसभा सीट को भाजपा के पक्ष में जीत सुनिश्चित की जा सके।
कार्यशाला में उपस्थित कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में संकल्प लिया कि वे समाज के अंतिम व्यक्ति तक सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाने और पार्टी की नीतियों को जन-जन तक प्रचारित करने में अपनी पूरी ऊर्जा समर्पित करेंगे।
Tags:
Bihar